सूरजपुर,वर्तमान में सड़कों पर आवारा पशुओं के जमा होने की समस्या काफी बढ़ती जा रही है दिन- प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है इसी के संबंध में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश साहू ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या के समाधान करने की मांग की आकाश साहू ने बताया कि सूरजपुर जिले में वर्तमान में आवारा पशु एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है पशु मालिकों के द्वारा जो पशु कृषि उपयोगी नहीं है या दूध नहीं देते है उन्हें रोड में आवारा स्थिति में छोड़ दिया जाता है जिससे एन. एच. 43 एवं अन्य प्रमुख मार्गों में झुंड बनाकर खड़े रहते है या बैठे रहते है जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहता है एवं आय दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और भी दुर्घटना बनी रहती है संबंधित विभाग,नगर पालिका,नगर पंचायत,पशु विभाग एवं अन्य कोई संस्थान इस ओर कोई ध्यान नहीं देते है कई बार शिकायतों के बावजूद भी स्थिति जश की तश है पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायतो में गौठान बनवाया गया है लेकिन उसके पश्चात भी उन गौठानों का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है गौठानों की स्थिति भी दयनीय हो गई है एनएसयूआई ने इस दिशा में ठोस एवं सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है इस दौरान एनएसयूआई के रुद्र प्रताप सिंह,शिवम साहू,प्रदेश सह सचिव लिवनेश सिंह,रेहान,विष्णु साहू,सोमू खान एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..