Site icon UBC24 News

हरेली महोत्सव परंपरा और संस्कृति से सराबोर पारंपरिक खेल एवं नृत्य से गूंजा संतोषी चौक

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली महोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 24 जुलाई 2025 को जामुल के संतोषी चौक में एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व श्रीमती रश्मि वर्मा (वार्ड 6), श्री संजय साहू (वार्ड 13) एवं श्रीमती दीपिका साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली। छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा को जीवंत करते हुए पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देना तथा बच्चों व नई पीढ़ी को इसकी विरासत से जोड़ना था।

खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विभिन्न पारंपरिक खेलों में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के पश्चात कुल 75 विजेताओं को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

नगर के नागरिकों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इस उत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने वाला था, बल्कि छत्तीसगढ़ी गौरव को भी पुनः स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुए

Exit mobile version