Site icon UBC24 News

12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी*

*अभिषेक सोनी बलरामपुर* । बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित चाँची आई टी आई कॉलेज के छात्रावास में 12वीं के छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम पिंड्री थाना सारंगढ़ निवासी कृष्णा कुमार महिलाने चांची स्थित आई टी आई कॉलेज में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ हैं।उनका 17 वर्षीय लड़का पूर्वल महिलाने आई टी आई छात्रावास में रहकर राजपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। 30 दिसंबर की शाम को खाना खाने के बाद सोने गया था। सवेरे काफी देर तक नहीं उठने पर परिजनों ने रोशनदानी से झांक कर देखा कि उसने पंखे से फांसी लगा लिया है और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version