ubc24.news

600 बोरा अवैध धान ज़ब्त – सूरजपुर

सूरजपुर/31 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर अवैध धान परिवहन व भंडारण को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत सूरजपुर एस.डी.एम. श्रीमती शिवानी जायसवाल, खाद्य एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा 01 ट्रक में 600 बोरा धान ज़ब्त कर थाना जयनगर को सुपुर्द किया गया है । इसमे से कुछ  धान के बोरे राजापुर निवासी  के गोदाम पर खाली किया गया था और मौके पर कुछ बोरा ट्रक पर ही पाया गया। प्रकरण की जाँच की जा रही है और मंडी अधिनियम के तहत जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version