विकासखण्ड धमधा जिला दुर्ग अंतर्गत जोन स्तरीय FLN प्रशिक्षण का आयोजन अहिवारा में किया गया जिसमे संकुल केंद्र सेमरिया, पाहरा,डूमर, मालपुरीकला, अहिवारा, नंदिनी खुंदिनी, अहेरी, गिरहोला, ढौर कला के 50% शिक्षको ने भाग लिया।सभी प्रशिक्षणार्थियों ने पूरी तन्मयता,ध्यान पूर्वक और पूर्ण सहभागिता के साथ शामिल हुए।निष्ठा 3.0 के 12 मॉड्यूल के साथ नवाजतन विषय पर गंभीरता से विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया ।समय के अनुसार शिक्षको को नई तकनीकी,रणनीतियों ,तरीको, आईसीटी के प्रयोगों के द्वारा छात्रों को शिक्षा दिए जाने,स्वय को अद्ययतन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।सभी शिक्षको ने पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिए और अपने शालाओं में सभी गतिविधियों का संचालन करने के लिए तैयार हुए।FLN प्रशिक्षण के प्रशिक्षक सूर्यकांत हरदेल (सीएसी),वीरेंद्र कुमार साहू (सीएसी),दीनबंधु राजपूत (सीएसी),लक्ष्मी नारायण ठाकुर ,दिनेश कुमार साहू, अनर्जित राय से तीन दिवस पूरे सत्र में पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण दिए।इस अवसर पर किशोर कुमार तिवारी (सीएसी),नीलम ताम्रकार (सीएसी),दधीचि सिंह ठाकुर (सीएसी)राहुल वासनिक (सीएसी),सुरेश कुमार देवांगन ,सीएसी पाहरा पूरे दिवस अपनी उपस्तिथि देकर प्रशिक्षण में सहभागिता निभाई,सभी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। ।इस प्रकार एफएलएन का प्रथम चरण का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण का समापन हुआ।