दुर्ग जिले कि अहिवारा तहसील के अहिबारन नगर पालिका क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा को 100 बिस्तर अस्पताल एवं सर्व सुविधायुक्त बनाया जाए की मांग के लिए वकील तान्डी कल अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक अहिवारा आगमन पर क्षेत्र हित में, नगर हित में विविध विषयों पर काफी लम्बी एवं सार्थक चर्चा हुई। सर्वप्रथम अहिवारा अस्पताल के पुनरुद्धार पर माननीय विधायक जी काफी गंभीर व सजक दिखाई दिए। अस्पताल स्टाफ द्वारा किए जाने वाले अच्छे कार्य के लिए साधुवाद धन्यवाद दी। रोगियों कि बिस्तर क्षमता 30 से बढ़ाए जाने, एक्स रे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी, पानी, लाइट ,ए सी , समुचित सफाई व्यवस्था हेतु निवेदन पर सार्थक प्रयास व परिणाम हेतु सबको आश्वस्त किये हैं । इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ डॉक्टरों ने मिनी ICU -3 बेड , नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई पर भी बल दिया है। विदित हो माननीय विधायक महोदय ने रोगियों के हित में तत्काल अच्छे बेड व बेड शीट की व्यवस्था कराई है। माननीय विधायक महोदय जी से अहिवारा में केन्द्रीय विद्यालय, ITI , पालिटेक्निक कालेज, व्यवहार न्यायालय, रजिस्ट्री आफीस, SDM आफीस , आवश्यकता को देखते हुए एक बड़े भवन के निर्माण पर काफी लम्बी सार्थक चर्चा हुई है। ऐश्वर्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अहिवारा के 50 गांव के लोग अहिवारा अस्पताल में इलाज करने आते हैं। इस क्षेत्र का मुख्य बिंदु यह अस्पताल एवं अहिवारा में प्रशासनीय कार्यालय खुलने से आसपास के लोगों को बहुत ही राहत मिलेगी।