छबड़ा। कस्बे में डिवाइन स्कूल ऑफ एजुकेशन के परिसर में स्वदेशी परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश गौतम सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत, सीताराम वैष्णव जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिनेश कुमार गौड़ स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक बारां मंचासीन रहे। संचालन सत्येंद्र कुशवाह तहसील संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच ने किया। संजय बंसल तहसील संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि गौतम ने स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना और उसकी आवश्यकता का परिचय देकर बताया कि विदेशी कंपनियां भारत को एक बाज़ार समझती हैं जबकि हम भारतीय लोग विश्व को परिवार समझते है।


1992 में विश्व व्यापार संगठन के नाम से विश्व के विकास शील देशो पर विकसित देशो ने दबाव डालकर हस्ताक्षर करवाए उसी के चलते भारत में लघु और कुटीर उद्योग समाप्त हो गए ।आज़ देश के 37करोड़ युवाओं को यदि हमें रोज़गार प्रदान करना है तो हमे स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन और व्यापार पर भारतीयों का नित्यंत्रण होना अनिवार्य हैं।
स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करना ही देशभक्ति की साकार अभिवक्ति हैं।
मातृशक्ति ही किसी भी परिवार और समाज को संस्कारित करने का आधार है। वह ही अपनी संतान को राम और कृष्ण बना सकती है ।परिवार को एकजुट रख सकती है ।माताऐं सेवा धर्म का उत्तम उदाहरण है। छबड़ा नगर से सैकड़ो की संख्या में स्वदेशी परिवार मिलन कार्यक्रम में माता बहिनों एवं बंधुओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर राकेश विस्तारक स्वदेशी जागरण मंच,एडवोकेट मुकेश शर्मा, गोविंद गालव अंता,अमित गालव,ऋषि माहेश्वरी,सत्यनारायण गगरानी, जितेंद्र नागर,अजय शर्मा, कोशल कश्यप, प्रांजुल सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।