रोहित पासवान l छत्तीसगढ़ : बिलासपुर जिले में अन्नदाता किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं जहां किसान हितैसी सरकार के नुमाइंदे अन्नदाता को वर्षो से चुना लगा रहे हैं अन्नदाता के पर्ची पर लाखो रूपए के धन बेचकर वे मलाई खा रहे थे और अन्नदाता किसान को इसका पता भी नही था जब आदिवासी किसान धान बेचने के लिए टोकन कटवाने धान खरीदी केंद्र पंहुचा तब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ 5 से 6 वर्षो से उसके पर्ची से लाखो के धान की हेराफेरी की जा रही थी l इस स्थिति को देखते हुए किसान ने कलेक्टर से अपनी फरियाद लगाई और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की हैं

बता दे की इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसानो के हित में लगातार धान बिक्री को लेकर बड़े बड़े कार्य कर रही हैं ताकि किसान के साथ किसी भी प्रकार की असुविधा या अन्याय न हो लेकिन शातिर ने अन्नदाता किसान को अपना शिकार बना लिया और उसकी पर्ची पर धान बेच रहे थे हालांकि इस शिकायत में किसान ने राज्य के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी को दिखाते हुए बेचे गये धान की वसूली कराकर शासन के खातो में पैसे जमा कराने की मांग की हैं

अब देखना ये होगा की बिलासपुर कलेक्टर अविनाश शरण इस मामलो में कितनी गंभीरता से कार्यवाही करते हैं और शासन को लग रहे लाखो रूपए के धोखाधड़ी के पैसे की वसूली करते हैं और दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती हैं यह सब कलेक्टर अविनाश शरण जी की कार्यवाही के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा .