आज दुर्ग जनपद कार्यालय में नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर जनपद के सभी सम्मानित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदय ने जनपद के विकास व जनकल्याण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए सभी को साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने भी अपने दायित्वों को निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।

इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने जनपद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और नए पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। यह शपथ ग्रहण समारोह जनपद के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन,दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशिला साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे,धमधा जनपद अध्यक्ष लीमन साहू,पूर्व कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन,जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।