आज MSME दिवस के अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा एक प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इस अवसर पर युवाओं को उद्यमिता के विविध क्षेत्रों में मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में आईटी सेक्टर, परिवहन व्यवसाय (ट्रांसपोर्टेशन) और इवेंट मैनेजमेंट जैसे समकालीन और उपयोगी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, स्थानीय संसाधनों के माध्यम से रोजगार सृजन तथा स्वावलंबी और उद्यमशील भारत के निर्माण की दिशा में कार्य करने का संकल्प भी लिया गया।

इस संगोष्ठी की सफलता में योगदान देने वाले सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद एवं आभार।
आप सभी के प्रयासों से यह आयोजन सार्थक, सफल और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।