Home Blog Page 190

बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री।

0

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से रहेगी जारी – मुख्यमंत्री श्री साय

बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश

विचलित होकर कायराना हरकतों को दे रहे हैं अंजाम

रायपुर 6 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी निंदनीय और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।


मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से नियद नेल्लानार योजना से मिल रहा है लाभ

0

डेढ़ किमी पैदल चलकर सुकमा जिले के बोरगुड़ा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

घर घर जाकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जाँच

पहुँचविहीन ग्राम बोरगुड़ा के 127 लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार

रायपुर 6 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बस्तर के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के सर्वांगीण विकास के लिए नियद नेल्लानार योजना की शुरूआत की थी। योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचविहीन इलाकों में घर घर जाकर स्वास्थ्य जांच कर रही है। नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत सुकमा जिले के सभी पहुँचविहीन और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ दूरस्थ पहुंचविहीन क्षेत्रों में घर-घर दस्तक दे रही है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से गाँवो में अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाओं व कार्यक्रमों को पहुंचाया जा रहा है। इस काम के लिए सुकमा जिले के कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल कश्यप विशेष तौर पर कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चिन्हांकित ग्राम बोरगुड़ा सुकमा विकासखंड के ग्राम पंचायत पोंगाभेज्जी के अंतर्गत वनांचल ग्राम है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पगडंडी के सहारे पैदल चलकर पहुंची। यह गांव जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी की दूरी पर स्थित परिया कैम्प क्षेत्र में आता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पेड़ की छांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

निक्षय निरामया छत्तीसगढ के अंतर्गत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत शनिवार को दुर्गम पहुँचविहीन क्षेत्र बोरगुड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समुदाय के लगभग 45 लोगों का स्वास्थ्य जाँच कर क्षय, मलेरिया, कुष्ठ, मधुमेह और रक्तचाप की स्क्रीनिंग की गई। शिविर के दौरान 10 क्षय रोग के संदिग्ध व्यक्तियों के बलगम का सैंपल लिया गया एवं जाँच के लिए जिला क्षय उन्मूलन केंद्र भेजा गया। इसके साथ ही शिविर में आने वाले लगभग 127 लोगों का स्वास्थ्य जाँच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीण स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे।इस अवसर पर ग्रामीणों को टीबी से अपने परिवार और पड़ोसियों को बचाने की शपथ भी दिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीणों को साँप-बिच्छू से सावधान रहने, रात में मच्छरदानी लगाकर बिस्तर में सोने, पानी को छानकर पीने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई।


पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मुख्य हत्यारा सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार।

0

बीजापुर में हुए पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या के प्रकरण में SIT टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तारमें लियाl
फिलहाल आरोपी सुरेश चंद्राकर को बीजापुर पुलिस बीजापुर लाकर पूछताछ कर रही है।
वही मृतक मुकेश चंद्राकर के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान है,,डॉक्टरों ने कहा आपने 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नही देखी।
पोस्टमार्टम में मुकेश के शब में लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटी, सिर में 15 फ़्रैक्चर, हार्ट फटा और गर्दन टूटी मिली।
जिसके बाद डॉक्टरों का कहना है मृतक मुकेश के साथ दरिंदों ने उसका क्या हाल किया।


भारतीय मजदूर संघ नंदनी खदान मजदूर संघ नन्दनी कार्यकारिणी की बैठक संघ कार्यालय में संपन्न।

0

नन्दनी नगर,भारतीय मजदूर संघ नंदनी खदान संघ कि बैठक नन्दनी में रखा गया जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनिल किदवई एवं योगदत्त मिश्रा विभाग प्रमुख उपस्थित थे संगठन मंत्री ने भारतीय मजदूर संघ के तीन स्तंभ क्या है इसकी जानकारी उन्होंने दी प्रथम राष्ट्रहित दूसरा उद्योग हित तीसरी मजदूर हित भारतीय मजदूर संघ इन हितों को लेकर कार्य करती है। जिस देश समाज उद्योग सभी को विकास हो वहीं उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करना चाहिए जिसे आने वाले भविष्य में पर्यावरण शुद्ध वातावरण हो, उन्होंने संगठन के लिए निधि संग्रह पर भी जोड़ दिया कार्यक्रम में मजदूर खदान संघ के केंद्रीय संगठन मंत्री उमेश मिश्रा, कार्यकारिणी BSP नन्दनी खदान अध्यक्ष अशोक शर्मा ,नंदिनी चूना पत्थर खदान के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्याकांड में विभाग की अहम भूमिका

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में शनिवार को नए खुलासे हुए। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है। इसमें 2 आरोपी मृतक के चचेरे भाई हैं। पुलिस ने एक अन्य रिश्तेदार सुरेश चंद्रवंशी को भी आरोपी बनाया गया है, लेकिन वो फरार है।

हत्या की वजह सड़क घोटाला हैं

इस मामले में अभी पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 100 करोड़ से ज्यादा लागत की एक सड़क के निर्माण में घपले को लेकर मुकेश ने लगातार खबरें की थीं। इस सड़क का काम उसके दूर के रिश्तेदार को ही मिला था। इन खबरों से ठेकेदार नाराज था। और पिछले कुछ दिन पहले मुकेश को धमकी भी मिली थी ठेकेदार द्वरा

अधिकारियों और कर्मचारियों का समय समय पे स्थांतरण ना होना और एक कार्यालय में वर्षो से पदस्थ रहना भ्रष्टाचार का प्रमाण है

आज छत्तीसगढ़ में देखा जा सकता है लगभग सभी कार्यलयों में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी है उनको उनके ही गृह ग्राम में पदस्थापना कर दिया जाता है या फिर एक ही कार्यालय में वर्षो से पदस्थ होने के कारण उनका दबदबा बन जाता है जिस वजह से बिना डरे पैसे की मांग करने और गुणवत्ता हीन कार्य होने के बाद भी ठेकेदार का देयक पास कर दिया जाता है किसी के द्वरा शिकायत करने पे भी विभाग के द्वरा कोई उचित कार्यवाही नही की जाती है जिससे ठेकेदारों के मनोबल बढ़ा रहता है कि ठेकेदारों हत्या करने का भी साहस कर लेते हैं मुकेश के हत्या का जड़ ही यही है मुकेश के द्वारा गुणवत्तहीन कर्यो की सच्चाई दिखाई गई जिस वजह से ठेकेदार नाराज था और ठेकेदार के द्वारा मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई l


मुख्यमंत्री ने शिशुओं को कराया अन्नप्राशन

0

रायपुर 5 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज गरियाबंद में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में पहुंचकर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने माताओं के साथ आए शिशुओं का अन्नप्राशन कराया और उन्हें दुलार कर उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।


पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर के हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने कैंडल मार्च कर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन,, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये मुवावजे समेत पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की करी गई मांग।

0

दुर्ग :- रोड ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन दुर्ग के पत्रकार सदस्यों ने गांधी चौक से लेकर पटेल चौक तक केंडल मार्च करते हुए पत्रकार के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए और पत्रकार सुरक्षा कानून लागु किये जाने को लेकर नारेबाजी की, जिसके बाद पत्रकार दुर्ग के पटेल चौक पहुचे जहा उन्होंने कैंडल जलाकर और 2 मिनट का मौन धारण कर मुकेश चंद्राकर को श्रधान्जली दी, और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौप अपना आक्रोश व्यक्त किया,,इस केंडल मार्च को आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा और दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी अपना समर्थन दिया,,इस दौरान पत्रकारों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर मृतक मुकेश चंद्राकर को 1 करोड़ रुपये का मुवावजा राशि, परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी देने और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करने की अपनी मांग रखी,, प्रदेश संयुक्त सचिव सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की प्रदेश में ऐसी दुर्दशा हो गई है, कि लोगो की परेशानी और भ्रष्टाचार की पोल खोलने की कीमत अब पत्रकारों को अब उनकी हत्या करके सेप्टिक टैंक में फेंककर चुकाना पड़ रहा है, जो कि निंदनीय है और पत्रकारिता जगत के लिए डर और भय का माहौल बनाकर सच का गला घोंटने का प्रयास भ्रष्टाचारियों के द्वारा किया जा रहा है,, दुर्ग जिला अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि सरकार बदलते रहती है, पर फिर भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पहल किसी सरकार ने अब तक नही की, जिससे पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे है, उन्हें झूठे मामलों में फंसा दिया जाता है, जिसका परिणाम पत्रकारों को और उनके परिवारों को भुगतना पड़ रहा है, ऐसे में क्या लोगो की परेशानी जानकर भ्रष्टाचार को उजागर करना क्या अपराध हो गया है, जिससे मुकेश चंद्राकर जैसे निर्भीक साथियो को उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है,, वही इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा और दुर्ग शहर के पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण वोरा ने इस घटना की निंदा करते हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों के साथ इस मुश्किल समय मे खड़े होने की और मुकेश के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग रखी, जिसके बाद पत्रकारों ने पटेल चौक में 2 मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश संयुक्त सचिव सुश्री विजयालक्ष्मी चौहान,जिला अध्यक्ष शमशेर खान, जिला महासचिव रवि कुमार सोनकर, अभिषेक शावल, लोकेश साहू, मोहम्मद नसीम फारूकी, मो.इम्तियाज़ मंसूरी, आशीष तिवारी, उमेश पासवान,श्रीकांत दास कुर्रे,जॉन प्रसाद,आदित्य साहू,उग्रसेन,धर्मेंद्र गुप्ता,विजेंद्र टंडन,सुश्री सीता ठाकुर,अरुण तांडी,तारकेश्वर सोनी,अनिल मिश्रा सुनील सोनी समेत कई पत्रकार साथीयो ने शामिल होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया,,


पत्रकार हत्या कांड के विरोध में नगर बंद सफल ।पत्रकारों ने दी दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि ।

0

पिथौरा / बीजापुर पत्रकार हत्या कांड को लेकर छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के द्वारा आज नगर बंद पूर्णतः सफल रहा बंद का समर्थन एक दिन पूर्व ही व्यापारी एकता मंच , कपड़ा व्यापारी संघ व अन्य व्यवसायियों ने दी थी ।
आज प्रातः से ही छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष बलराज नायडू , ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साव सहित पत्रकार साथी सुबह से ही बंद को सफल करने व्यवसायियों से अपील कर रहे थे जिसका व्यपारियों ने सहयोग दिया । इस दौरान आवश्यक सेवा की प्रतिष्ठान ही खुले दिखे । प्रातः से देर शाम तक बंद सफल रहा । संध्या सभी पत्रकार साथियों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तस्वीर लिये मुख्य मार्ग से रैली निकाल स्थानीय बस स्टैंड में श्रद्धांजलि सभा की जहाँ पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को कड़ी सजा देने की माँग के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून को कड़ाई से पालन करने का आव्हान किया गया अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर पुष्प अर्पित कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई ।
श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार सहित आम नागरिक भी उपस्थित रहे ।


पत्रकार की हत्या के विरोध में नगर बंद आज / व्यापारी एकता मंच का मिला समर्थन

0

पिथौरा /  छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन पिथौरा द्वारा बीजापुर में युट्यूबर पत्रकार की हत्या के विरोध में आज नगर बंद का आव्हान किया गया है जिसका व्यापारी एकता मंच ने समर्थन करते अपनी प्रतिष्ठान बंद रहने का निर्णय लिया है ।
स्थानीय विश्राम गृह में आज  जिला अध्यक्ष बलराज नायडू  ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साव के  नेतृत्व में पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक रखी गई जहाँ दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा की गई , हत्या के विरोध में पत्रकारों ने मुँह में काली पट्टी लगा  मौन प्रदर्शन किया । इस पर  पत्रकारव साहित्यकार  संतोष गुप्ता ने पत्रकार की निर्मम हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाही की मांग करते पत्रकारों की सुरक्षा कानून को गंभीरता से पालन करने की बात शासन से कही आगे उन्होंने कहा कि पत्रकार शासन प्रशासन , जनता की समस्याओं को अपनी लेखनी से अवगत करा समस्याओं का समाधान करते हैं इस दौरान पत्रकारों को कठिन दौर से गुजरना पड़ता है । उन्होंने शासन  से कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी और वाणी से युगान्तकारी परिवर्तन करने की क्षमता रखते है जिनकी सुरक्षा पर ध्यान की आवश्यकता है पत्रकार की हत्या , जानलेवा हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाही होनी चाहिये जिससे घटना की पुनरावृत्ति ना हो । आज बंद को लेकर व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों की आवश्यक बैठक रखी गई जहाँ पत्रकार की हत्या के विरोध में बंद का समर्थन  किया गया । आज पत्रकार संघ नगर में व्यपारियों के पास घुम घुम कर बंद का समर्थन माँगा । पत्रकार संघ , व्यापारी संघ द्वारा दिवंगत पत्रकार को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।


पीएम जनमन योजना से गरियाबंद को 4 नये छात्रावासों की सौगात

0

धवलपुर, जिडार, जुगाड़ एवं पीपरछेड़ी में बनेगा सर्वसुविधायुक्त छात्रावास

विशेष पिछड़ी जनजाति बच्चों को अब पढ़ाई के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया शिलान्यास

रायपुर 5 जनवरी 2025/गरियाबंद के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज गरियाबंद प्रवास के दौरान केन्द्र सरकार की विशेष योजना ‘पीएम जनमन’ के तहत 4 नये छात्रावास भवनों का शिलान्यास किया। ये छात्रावास धवलपुर, जिडार, जुगाड़ और पीपरछेड़ी में बनाए जाएंगे। इन छात्रावासों को पूर्ण करने के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

उल्लेखनीय है कि वनांचल गरियाबंद जिले में कमार विशेष पिछड़ी जनजाति निवास करती है। इन वर्गों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पीएम जनमन योजना के तहत इन छात्रावासों का निर्माण किया जा रहा है। इससे इन वर्गों के बच्चों की पढ़ाई निरंतरता आएगी। साथ ही वे अपने बेहतर कैरियर का भी निर्माण कर सकेंगे। पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जाने वाले ये छात्रावास सर्वसुविधायुक्त होंगे। इन छात्रावासों में पुस्तकालय एवं कंप्यूटर कक्ष का भी निर्माण किया जाएगा।