Home Blog Page 200

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें किया नमन।

0

रायपुर 24 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 25 दिसंबर को जन्मदिन पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती है।अटल जी का छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगढ़ के लोगों से हमेशा आत्मीय लगाव रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अटल जी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। अटल जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। हमने अटल जी की स्मृति में इस रजत जयंती वर्ष को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत राज्य में अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय सरल व्यक्तित्व थे। अटल जी की याद में उनका जन्मदिन ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। अटल जी का सपना था – एक सशक्त, समृद्ध और खुशहाल भारत। उसी सपने को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ आज शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर हम सभी को अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान देकर अटल जी के स्वर्णिम भारत के स्वप्न को पूर्ण करने में सहभागी बनने के लिए दृढ़संकल्पित होना चाहिए।


“सनी लियोन” को मिल रहे 1000 रूपयें छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना में

0

Mahatari Vandan Yojana : सूरजपुर l छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना चलाई जा रही हैं l इस योजना के तहत हर महीने महिलाओ को एक हजार रूपए दिए हैं lअब इस मामलो में चौकाने वाली बात सामने आई हैं l बताया जा रहा हैं की योजना का लाभ सनी लियोन भी ले रही हैं l उसके नाम से पंजीकरण कराया गया हैं जिसमे एड्रेस बस्तर का डाला गया हैं यह अकाउंट पर निर्धारित समय पर क़िस्त भी ट्रान्सफर की गई हैं l

ये हैं पूरा मामला

दरअसल , राज्य सरकार की वेबसाइट पर एक पंजीकृत और सत्यापित आवेदन मिले हैं l आवेदन में दिए गए विवरण के अनुसार हितग्राही का नाम सनी लियोन पति जॉनी सिंस हैं l आवेदक का एड्रेस बस्तर के तलुर का बताया जा रहा हैं l तलुर आंगनबाड़ी में उनका आवेदन दर्ज किया गया था l पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर द्वारा सत्यापित हैं और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही हैं इस महीने भी उनके खाते में हजार रूपए जमा किए गए हैं


मंगल भवन में 27 दिसंबर को इंडियन रेडक्रास सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा का होगा आयोजन

0

सूरजपुर/24 दिसंबर 2024/   इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 27 दिसंबर को प्रातः 10ः30 बजे से मंगल भवन में किया जाना है। जिसके लिए 925 आजीवन सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। वार्षिक साधारण सभा में प्रबंध समिति के 10 सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से निर्वाचन के माध्यम से किया जाना है। निर्वाचन प्रक्रिया में संरक्षक, उपसंरक्षक, आजीवन सदस्य ही भाग ले सकते है, निर्वाचन में भाग लेने हेतु आजीवन सदस्यों को अपने साथ मूल रसीद की प्रति अथवा आधार कार्ड व अन्य परिचय पत्र लाना अनिवार्य है। नामांकन फार्म का वितरण बैठक स्थल पर ही किया जायेगा। फार्म वितरण व जमा करने हेतु प्रातः 10.30 से 11.30 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के बाद नामांकन फार्म वितरण व जमा नहीं किया जायेगा।


कलेक्टर ने धान खरीदी, उठाव और बारदाने की अद्यतन स्थिति की ली जानकारी

0

सूरजपुर/24 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रकरणों का समय सीमा पर निराकृत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने हाईकोर्ट में लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिसमें लंबित प्रकरण, जवाबदावा प्रस्तुत होने वाले प्रकरण और कंटेप्ट लगने वाले प्रकरणों की सिलसिलेवार गहन समीक्षा की।
    बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी, उठाव और बारदाने की अद्यतन स्तिथि पर भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। सभी धान खरीदी केंद्र में धान उठाव हेतु गाड़ी नियमित रूप से लगे, इसके लिए कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम, उपसंचालक कृषि व खाद्य विभाग व उनसे संबंध विभाग को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि धान खरीदी व उठाव की व्यवस्था सुचारु रूप से संपन्न हो।

सभी विभाग प्रमुखों को जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने और योजनाओं को धरातल पर सशक्त रूप से लागू करने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे। बैठक में  उपस्थित संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। इसके साथ ही कार्यस्थलों पर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विशाखा कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार के निर्देश के परिपालन में उपस्थित सर्व विभाग अध्यक्ष को शीघ्र विशाखा कमेटी गठित करने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


’’पेसा दिवस’’ के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

0

सूरजपुर/24 दिसंबर 2024/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन एवं उपसंचालक पंचायत की उपस्थिति में पेसा दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में एक दिवसीय  कार्यशाला  का आयोजन किया गया। 

 जिसमें छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 पर चर्चा किया गया, जिसमें ग्राम सभा की संरचना शक्तियां एवं कार्य ग्राम सभा का अध्यक्ष का निर्वाचन ग्राम सभा की गणपूर्ति एवं ग्राम सभा की स्थायी समिति पर विस्तृत जानकारी दी गई, उपसंचालक पंचायत द्वारा अनुसूचित क्षेत्र में लागू होने वाले जन संसाधनों जल, जंगल, जमीन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यषाला में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, जिला सदस्य श्री कुलदीप विहारी, श्री अजय श्याम, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सुहागवती राजवाडे़, श्रीमती अनिता चेरवा, श्रीमती गीता जायसवाल, श्रीमती मंजु मिंज, एंव जिले के आर्दश ग्राम पंचायत के सरपच, जिले के अधिकारी एंव कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन संकाय सदस्य श्री नीरोज सिंह के द्वारा किया गया।


कलेक्टर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं पालक समिति अध्यक्षों की ली बैठक

0

सूरजपुर/24 दिसम्बर 2024/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने एकलव्य आवासीय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं और शिक्षा की स्थिति सहित अन्य विषयों को लेकर विद्यालयों के प्राचार्य एवं पालक समिति अध्यक्षों की बैठक ली। 

इस दौरान आवासीय विद्यालयों से जुड़े विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिमजाति विभाग एवं अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित थे।
   बैठक में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों शिवप्रसादनगर, ओड़गी, प्रतापपुर और प्रेमनगर में संचालिक कक्षाओं, विद्यालयों में प्रवेशित एवं रिक्त सीटों, इनके बोर्ड परीक्षा के परिणाम, प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियों की जानकारी, सास्कृतिक, साहित्यिक, कला उत्सव एवं खेलकूद के संबंध में प्रतियोगियों की जानकारी सहित विद्यालयों में होने वाले अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हेांने विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और विद्यालयों के बेहतर विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


विष्णु के सुशासन वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छाग्रही दीदियों द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

0

सूरजपुर/ 24 दिसंबर 2024/ विष्णुदेव सरकार के सुशासन के वर्षगांठ के अवसर पर राज्य भर में विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में  स्वच्छाग्रही   दीदियों द्वारा स्वच्छता अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। आज जिले के विभिन्न विकासखंड के अंतर्गत बरहोल, शिवपुर, चंद्र मेढा सहित विभिन्न स्थानों के घरों, संस्थानों एवं धार्मिक स्थलों सहित अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।


मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल यूनिट में जनता को नहीं मिल रहा है लाभ स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल।

0

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव चिराग पासवान समर्थक मुकेश वर्मा ने जनहित में बयान जारी करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीबों को निशुल्क इलाज हेतु घर- पहुंच सेवा के तहत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल यूनिट के माध्यम से गरीब बस्तियों में है बाजारों में एवं अन्य स्थानों पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से गरीब दलित आदिवासी व आर्थिक रूप से पिछड़ी लोगों को व आम जनता को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा रहा था इससे आम जनता को बहुत राहत मिलती थी वर्मा ने कहां आज वर्तमान में छत्तीसगढ़ की सरकार बदलते ही इस योजना का बुरा हाल हो गया है 1 वर्ष से पूरे प्रदेश में इस मोबाइल यूनिट में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है गंभीर बीमारियों का इलाज तो दूर सामान्य रूप से बीमार व्यक्तियों का भी इलाज संभव नहीं हो पा रहा है नियमित रोगी को जांच के उपकरण बंद पड़े या खराब स्थिति में है लोगों का सीबीसी लिवर किडनी कोलेस्ट्रॉल शुगर जैसे बीमारियों की खून की जांच नहीं किया जा रहा है किसी मोबाइल यूनिट में सारे उपक्रम ठीक है तो भी कोई बहाना बनाकर जनता को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है वर्मा ने कहा महत्वपूर्ण दवाइयां भी मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध नहीं है जैसे पेन किलर दर्द का जेल बीपी शुगर टेल मी सर्टेन 20 40 एमजी कफ सिरप एंटीबायोटिक जैसे दवाइयां गरीब आप जनता को बाहर से खरीद खानी पड़ रही है आर्थिक रूप से कमजोर गरीब लोग पैसे के भाव में दवा न खाकर उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री मेडिकल यूनिट में हमेशा उपलब्ध नहीं रहती है प्रतिदिन मोबाइल मिनट में 50 से 100 रोगी इसका लाभ लेते थे आज वर्तमान में किसी प्रकार की सुविधा जनता को नहीं मिलने से मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट मैं सन्नाटा पसरा हुआ ऐसा लगता है कि यह योजना जल्द ही दम तोड़ देगी वर्मा माननीय मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से अपील किया कि मुख्यमंत्री स्लम योजना को पूर्व की तरह जांच उपकरण डॉक्टर कर्मचारी एवं दवाइयां को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए जिससे प्रदेश की गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके


लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत बैच के हितग्राहियों व स्टाफ का कराया गया प्रकृति परीक्षण

0

सूरजपुर/23 दिसंबर 2024/ आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रकृति  परीक्षण  अभियान पूरे भारत वर्ष में आयुर्वेद चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क चलाया जा रहा है छत्तीसगढ़ के आयुष विभाग के द्वारा यह कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसके तत्वाधान में आज जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत बैच के हितग्राहियों व स्टाफ का भी प्रकृति परीक्षण किया गया। इसमें मुख्य रूप से डॉ कुलदीप द्विवेदी, डॉ दिवाकर सिंह, डॉ निकिता टोप्पो, डॉ सपना जायसवाल उपस्थित थे।


महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैः मंत्री श्रीमती राजवाड़े

0

सूरजपुर/23 दिसंबर 2024/ 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के उपलक्ष्य में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को ग्राम पंचायत स्तर पर एवं विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में भटगांव विधानसभा क्षेत्रातंर्गत फुटबाल ग्रांउड भटगांव में और विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में प्रेमनगर विधानसभा अंतर्गत दुर्गाबाडी परिसर प्रेमनगर में महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फुटबाल ग्रांउड भटगांव के कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग  एवं नगरीय निकाय सहित  विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 31 करोड़ 88 लाख के  निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान विभिन्न समूहों द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गान प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार को भी संपन्न कराया और उन्हें उपहार भेंट किये।

  कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मानित किया जिन्होने राशि का उपयोग स्वयं को एवं अपने परिवार को सशक्त करने में किया है। वृहद सम्मेलन में महिलाओं हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं जैसे कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्साकस्सी एवं मटका दौड आदि। इस आयोजन में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के समस्याओं के निराकरण के लिये शिकायत निवारण स्टॉल एवं छोटे बच्चों व बड़ों के आधार बनाने एवं सुधार कार्य कराने साथ ही पोस्ट आफिस से समन्वय कर सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाने व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल संदर्भ मेला एवं स्वास्थ्य शिविर हेतु स्टॉल लगाये गये हैं। इस सम्मेलन में बहेतर काम कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह तथा स्वच्छता दीदियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं महतारी वंदन योजना का लाभ कैसे ले सकते है इस पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन स्कूली बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महतारी वंदन के हितग्राहियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती महतारी वंदन के सभी हितग्राही महिलाओं को दी गई। विष्णु की पाती पाकर महिलाओं ने खुशी जाहिर की है। जनादेश के वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं से पत्र के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि माताओं और बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी की खुशहाली है। महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं। यह आपके भाई की ओर से आपको सादर उपहार है।

इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता हैै। आज शासन महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में प्रति माह जो एक हजार रू की राशि हस्तांरित कर रही है, उससे निसंदेह महिलाएं संबल बनी है, उनके आत्मविश्वास में अविश्सनीय बदलाव आया है। जिससे आज वो अपना निर्णय लेने में दूसरों पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा यह योजना महिलाओं के विकास में शासन द्वारा उठाये गए सबसे महत्वपूर्ण बड़ा कदम में से एक है। महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त बनने एवं स्वावलंबी बनने में इस योजन का अहम योगदान है। महिलाओं के कल्याण के लिए शासन द्वारा किए कार्यों को बताते हुए उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 05 महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा तथा आने वाले समय में प्रत्येक ग्राम में महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नगर पंचायत  भटगांव अंतर्गत लगभग 01 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने, जागरूकता लाने के साथ इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से लागू  करने के लिए शपथ दिलाई और कहा कि सभी अपने बेटियो का अच्छे से देखभाल करें एवं उनके विवाह 18 वर्ष के पश्चात ही कराए।

इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना की राशि से महिलाएं अपनी बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पा रही हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत महिलाएं निश्चित रूप से समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम कभी न गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे। आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और स्वच्छता अभियान को
दृढ़ संकल्प के साथ लागू करेंगे।

 इस अवसर पर कलेक्टर ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के सम्मान तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुवात शासन  द्वारा किया गया है। योजनांतर्गत प्रतिमाह पात्र विवाहित महिलाओं को 1000/- रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते प्रदाय की जा रही है। जिले में कुल 217862 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से माह दिसम्बर 2024 की स्थिति में 214653 महिलाओं को कुल 20 करोड़ रुपये प्रदाय किया गया है। जिला सूरजपुर मे 01 अप्रैल.2024 से आज तक सुकन्या समृद्धि योजना में कुल 2389 खाते खोले गये हैं भारत शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में निर्धारित 7100 लक्ष्य के विरुद्ध 5764 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

इस अवसर पर श्री राम सेवक पैकरा ने सभा को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आप सभी महिलाओं के सशक्त बनाने से देश सशक्त और महान बन पाएगा।उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
 

कार्यक्रम में श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्रीमती दुर्गा संतोष सारथी सभापति, महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर, श्रीमती सुलोचना पैकरा अध्यक्ष, जनपद पंचायत भैयाथान, श्री मनिहारी लाल पैकरा  अध्यक्ष, जनपद पंचायत ओड़गी, श्री सूरज कुमार गुप्ता  अध्यक्ष, नगर पंचायत भटगांव, श्रीमती विधात्री अखिलेश प्रताप सिंह देव उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत भैयाथान, श्री शिवबालक यादव उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत. ओड़गी, श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, नगर पंचायत भटगांव, श्रीमती अनिता चेरवा सदस्य, जिला पंचायत, श्रीमती सुहागवती राजवाड़े सदस्य, जिला पंचायत, श्री महेश्वर पैकरा सदस्य, जिला पंचायत, श्री गीता जायसवाल सदस्य, जिला पंचायत रमेश गुप्ता, लोकेश पैकरा, माहेश्वरी रजवाड़े व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।