सूरजपुर/23 दिसंबर 2024/ जिले में मितानिनों के द्वारा किए गए हड़ताल की समाप्ति की सूचना देने 20 दिसंबर को 30-40 मितानिन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- सूरजपुर में पहुंचने पर आवक-जावक प्रभारी श्री वाई.जे. लकडा, लेखापाल के साथ वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस संबंध में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मितानिनों से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए डॉ गरिमा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय सूरजपुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यों का टीम गठित कर विभागीय जांच संस्थित करते हुये पाच दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जांच समिति के द्वारा जॉचोपरान्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
सूरजपुर/ 23 दिसंबर 2024/ विगत दिवस खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम के अधिकारियों द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के नेतृत्व में जिले में अवैध धान को लेकर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
इसी क्रम में बलंगी से 62 बोरी वजन लगभग 25 क्विंटल अवैध धान रात्रि में राजेश जायसवाल द्वारा लाया जा रहा था। खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राजेश जायसवाल से उक्त अवैध धान की जब्ती की गई।
सूरजपुर/ 23 दिसंबर 2024/ मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बनने का गौरव श्री रामसेवक पैकरा पूर्व गृहमंत्री को प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि आज 23 दिसंबर को मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का प्रथम निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
जिसमें पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा और आजीवन सदस्य श्री ओमप्रकाश दुबे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। संवीक्षा के पश्चात श्री ओमप्रकाश दुबे ने अपना नाम वापस ले लिया जिसके परिणाम स्वरूप श्री रामसेवक पैकरा निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दी इसके साथ ही प्रदेश के साथ साथ सूरजपुर जिले व जिलेवासियों का सतत् विकास हो इसके लिए मां कुदरगढी से मनोकामना मांगी। मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के अध्यक्ष बनने पर श्री रामसेवक पैकरा ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, विश्वास दिलाया कि लोक आस्था की देवी मां कुदरगढ़ी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सर्व सुविधा युक्त वातावरण का निर्माण किया जाएगा ताकि उनका दर्शन सुलभ व सफलतापूर्ण संपन्न हो। उन्होंने कहा ट्रस्ट मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनायेगा और उसका सफल क्रियान्वयन करेगा।
विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने भी आज के दिन को महत्वपूर्ण क्षण बताया इसके साथ ही उन्होंने कहा मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के माध्यम से मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास होगा। ट्रस्ट मेला के पूर्व अध्यक्ष श्री भूवन भास्कर प्रताप ने भी पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा को नवीन अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। श्री बाबूलाल अग्रवाल ने अपनी प्रक्रिया प्रदर्शित करते हुए कहा कि आज ट्रस्ट ने पूर्ण आकार ले लिया है जिसे निसंदेह क्षेत्र का क्रमबद्ध विकास होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया उन्होंने कहा ट्रस्ट के पूर्ण होने पर योजनाबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं की इच्छा व आवश्यकता अनुरूप मंदिर व उसके क्षेत्र का विकास होगा।
जिसमें आगे भी प्रशासन का सहयोग रहेगा। इस दौरान ट्रस्ट के निर्वाचन की प्रक्रिया में श्री बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, आजीवन सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, समाजसेवी सुभाष गोयल, रामेश्वर प्रताप सिंह, ठाकुर राजवाड़े, बैगा रामकुमार बंछोर, राजेश महलवाला, प्रकाश दुबे, ओंकार पांडेय, प्रवेश गोयल, बलराम सोनी, राजेश तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, आशीष प्रताप सिंह, अजय तिवारी, सावन गोयल, शांतनु प्रताप सिंह, लोकेश गुर्जर, लाल संतोष सिंह, संस्कार अग्रवाल, शंभूदयाल अग्रवाल, प्रमोद जैन, शैलेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुनील साहू, रंजन सोनी, भोले अग्रवाल, अंशुल गोयल, अमन प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, दीपेंद्र सिंह चौहान, नेहा तिवारी, मुकेश अग्रवाल, शशांक प्रताप सिंह, हेमेंद्र गुर्जर, अभय प्रताप सिंह, विजय गुर्जर, अभय गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, आयुष गोयल सहित काफी संख्या में मां बागेश्वरी देवी लोक न्याय ट्रस्ट के आजीवन सदस्य ट्रस्टीगण उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन श्री के एम पाठक एवं आभार भैयाथान एसडीएम श्री सागर सिंह ने किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में जनपद सीईओ डॉ. नृपेन्द्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
रायपुर 23 दिसंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कहा है कि छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए राज्य और जिला स्तर पर आयोग संचालित हैं। बढ़ती हुई ऑनलाईन खरीददारी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ई-कॉमर्स संबंधी नियम भी बनाए हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों तथा ज़िम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि दोषपूर्ण सामान, सेवा में कमी और अनुचित व्यापारिक कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाना उपभोक्ता का अधिकार है। ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक और सजग रहना चाहिए।
अब तक 36.89 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी
15.25 लाख मीट्रिक टन धान का हो चुका है उठाव
रायपुर, 23 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है। वहीं धान खरीदी व्यवस्था पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। राज्य में धान 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। अब तक लगभग 67.77 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। धान खरीदी के एवज में 14.04 लाख किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 14059 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। धान खरीदी के साथ-साथ मिलर्स द्वारा धान का उठाव भी शुरू कर दिया गया है। धान उठाव के लिए 36.89 लाख मीट्रिक टन धान के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध अब तक 15.25 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 23 दिसम्बर को 78175 किसानों से 3.42 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए 93 हजार 714 से अधिक टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 93 हजार 985 टोकन जारी किए गए हैं।
रायपुर 23 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण किया जाएगा। उक्त पदों के आरक्षण की कार्यवाही दिनांक 27 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार पूर्वान्ह प्रातः 10ः30 बजे से पं. दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर रायपुर, जिला-रायपुर में सम्पादित किया जाएगा। नगर निगम हेतु पूर्वान्ह 10.30 से 11.30 बजे तक, नगर पालिका हेतु पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक, नगर पंचायत हेतु अपराह्न 12.30 बजे से कार्यवाही समाप्ति तक आरक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रक्रिया के अवलोकन हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते है।
पीआरएसआई के नेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
रायपुर. 23 दिसम्बर 2024. उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव पीआरएसआई (Public Relations Society of India) के 46वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स नेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि पीआरएसआई ने अपने 46वें अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। मैं देशभर से आए प्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि और माता कौशल्या की इस धरती पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति ने छत्तीसगढ़ पर असीम कृपा बरसाई है। छत्तीसगढ़ ऐसा भू-भाग है जिसका उल्लेख हर काल में मिलता है। छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक, पौराणिक एवं प्राकृतिक रूप से अत्यंत समृद्ध रहा है। यहां एक ओर पहाड़, जंगल और नदियां हैं, तो दूसरी ओर कोयले से लेकर हीरे तक के भंडार हैं। यही छत्तीसगढ़ की ताकत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का जितना विकास और विश्व पटल पर नाम होना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हो पाया है। देशभर के लोग आज यहां आए हैं, निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की विशेषताएं देशभर में जाएंगी। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जनसंपर्क की ताकत संचार कौशल में है। जनता तक अपनी बात पहुंचाने का जनसंपर्क अद्भुत माध्यम है, जिसमें लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। इन इनोवेशन्स के कारण जनसंपर्क की क्षमता का विस्तार भी हो रहा है।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर के दर्शन के साथ हुआ। सम्मेलन में जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न संस्थाओं तथा व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अध्यक्ष श्री सुशील मौर्य के नेतृत्व में वार्ड प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आहुत की गई इस बैठक में वार्ड प्रभारियों निगम चुनाव में प्रत्येक वार्ड को विजय दिलाने तक मुस्तैदी के साथ डटे रहने के लिए कहा गया… सभी प्रभारियों एवं सह प्रभारियों से वार्ड में बैठक कर योग्य,मिलनसार एवं जिताऊ प्रत्याशियों की सूची तैयार करने एवं पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा गया…
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुशील मौर्य,पूर्व जिला अध्यक्ष रामशंकर राव,उमाशंकर राव,जतिन जायसवाल,राजीव शर्मा,मनोहर लूनिया,पूर्व विधायक रेखचंद जैन,अतिरिक्त शुक्ला,प्रकाश अग्रवाल,शंकर राव,सत्तार अली,अनवर खान,राजेश चौधरी,कैलाश नाग,जाहिद हुसैन,रवि शंकर तिवारी,अभिषेक नायडू,हेमू उपाध्याय,ओंकार जायसवाल,मुकेश गुप्ता,परमजीत जायसवाल,जोहान सूता,अल्ताफ खान, मोइन अख्तर,अमरनाथ सिंह,निकेत झा,सेमियुल नाथ,अनुराग महतो,अंजना नाग,पापीया गाइन,माधुरी शर्मा,एम ज्योति राव,अंकित सिंह,नाना दुबे,जफर अली,रामशंकर पिल्ले,अमजद, खान,प्रदीप भारती सहित अन्य मौजूद रहे।
रविदास समाज की बैठक में रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे उपस्थित थे उनके साथ धर्मेंद्र चौरे, सुनील रामटेके, (अध्यक्ष ऑल इंडिया एसटी एससी फेडरेशन), दिलीप वासनीकर जांच आयुक्त छत्तीसगढ़, प्रोफेसर एस.के गजेंद्र, खेमराज भाकरे, विजय मेहरा सहित रविदास समाज के सदस्य बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि 16 फरवरी 2025 को संत शिरोमणि बाबा रविदास जी महाराज की जयंती छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी रविदास समाज एक जुट होकर जयंती मनाएंगे और जयंती का कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जयंती कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश से रविदास समाज के सभी सदस्य पूरे परिवार समेत इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया गया है। बैठक मे समाज की बैठक में उपस्थित सभा को संभाग आयुक्त रायपुर महादेव कावरे, दिलीप वासनीकर , पुष्पेंद्र गजेंद्र सुनील रामटेके ,खेमराज बाकरे, धर्मेंद्र चौरे, तरुण बिजौर सहित अन्य लोगों से संबोधित कर सामाजिक एकता को बनाए रखने और सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की बात कही है। रविदास समाज द्वारा आयोजित बाबा रविदास जी की जयंती के लिए बैठक में उपस्थित सभी से स्वस्फूर्त आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया है। आगामी 16 फरवरी 2025 जयंती के दिन सभी सामाजिक जनों को तन मन धन से कार्यक्रम में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वेनुधर रौतिया अंत में बालाराम कोलते ने आभार व्यक्त किया है। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश से रविदास समाज के नंदू राम राडेकर खिलावन मेहरा ,बुद्धेश्वर सोनवानी, तुलसी दौड़िआ, राकेश मेहर, किशोर सोनवानी, राम सिंह खरे ,केदार कोरे, के एल चौधरी. संजय लांजी, डा. रामगोपाल, काशीराम पनागर, लीलाधर चौधरी., बलदाऊ बेहरा, प्रेमलाल गिरी तुलाराम अजगर ,रेवाराम खरे ,वासुदेव कोठारी सहित सैकडों लोग मौजूद थे ।
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर तीजन बाई को मिला मोटराइज्ड आटोमेटिक बेड और व्हील चेयर
रायपुर 23 दिसंबर 2024/छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीमती तीजन बाई का एम्स में इलाज शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने तीजन बाई की बीमारी की जानकारी मिलते ही उनके समुचित और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनसे मिलने भी पहुंचे थे और पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि तीजन बाई के लिए घर में ही मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल आटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाए। निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीजन बाई के लिए ये आवश्यक सामान उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ ही एक मेडिकल आफिसर और एक फिजियोथिरेपिस्ट को भी तीजन बाई की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है। डाक्टरों की टीम दिन में एक बार उनके घर में ही उनकी स्वास्थ्य जांच करके मेडिकल रिपोर्ट तैयार करती है।
उल्लेखनीय है कि पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती तीजन बाई ने पंडवानी के माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम देश विदेश में रोशन किया है। तीजन बाई वास्तव में छत्तीसगढ़ की पहचान हैं। इस लिहाज से राज्य सरकार भी तीजन बाई की देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खुद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहते हैं और अपने प्रतिनिधि के रूप मे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को तीजन बाई की देखरेख करने की पूरी जिम्मेदारी दी है।