विधवा महिला का मकान दबंगों ने जेसीबी से तोड़ा, रविदास समाज ने कवर्धा में किया धरना प्रदर्शन
कवर्धा। छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज ने 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय कवर्धा में धरना-प्रदर्शन कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। समाज ने अनुसूचित जाति की विधवा महिला निर्मला खरे निवासी ग्राम रक्से, थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम के साथ हुए उत्पीड़न और मकान तोड़े जाने की घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सर्व रविदास समाज के लोगों ने बताया कि जो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मकान स्वीकृत हुआ था। ग्राम पंचायत से सहमति प्रमाण पत्र लेकर आवास का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया था। लेकिन 20 अगस्त 2025 को गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों – नेतराम साहू, छन्नू साहू, पूना साहू, बलराम साहू, कमलेश साहू, लीलाराम साहू, मनोज साहू और राममज साहू ने जातिसूचक गालियां देते हुए दबाव बनाया और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से नवनिर्मित मकान को जमींदोज कर दिया।
आरोप है कि घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन पुलिस ने दबंगों का पक्ष लेते हुए मोबाइल जब्त कर सबूत अपने कब्जे में ले लिया। ज्ञापन में कहा गया कि यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 201, 409, 106 तथा आईटी एक्ट की धारा 65/66 के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
रविदास समाज की प्रमुख मांगें
1. नामजद आरोपियों और संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध SC/ST एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
2. पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं पुनर्वास सहायता प्रदान की जाए।
3. पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल वीडियो को सुरक्षित बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत कराया जाए।
4. पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि आगे उत्पीड़न न हो।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डाँ. के. एल. टांडेकर, सुनीलरामटेके, बालाराम कोलते, धर्मेंद्र चौरे, प्रोफेसर गजेंद्र, खेमराज भाकरे किशोर कन्नौजे, प्रकाश चौधरी, राजेन्द्र चौरे, परदेसी राम लहरी ,नंदू राडेकर, सुनील करमाकर, तुलसीराम दक्षिणे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कवर्धा अमन अनंत, बेमेतरा जिला अध्यक्ष रावल राडेकर, टी. आर. बांधेकर, भीम आर्मी के लाखन सिंह टंडन, कन्हैया लहरी बोडला से रेवाराम खरे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।