संकुल सेमरिया के सभी प्राथमिक शाला में आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला सेमरिया ,कोकड़ी, पेंड्रीतराई संकुल सेमरिया विकासखण्ड धमधा जिला दुर्ग में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र रायपुर के निर्देशानुसार,राज्य के सभी प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेला का आयोजन 14 नवंबर 2025 को किया गया ,इसी तारतम्य में हमारे शाला में भव्य रूप से आयोजन हुआ।FLN मेला का शुभारंभ ग्राम पंचायत सेमरिया के सरपंच lमहोदया श्री मती पुष्पलता मोहितबंजारे, उप सरपंच ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई विजय बघेल,एसएमसी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना से किया,प्रत्येक स्टॉल में जाकर अवलोकन किया।संकुल समन्वयक श्री सूर्यकान्त हरदेल ने अतिथियों को संबोधित करते हुए FLN क्या है,इसकी आवश्यकता,FLN मेला करके देखबो, सीख के रहीबो के महत्ता पर प्रकाश डाला,बच्चे स्वयं गतिविधि करके सीखेंगे, स्वतः संचालित होने वाली स्टॉल एफएलएन मेला में लगाया गया है,बच्चो द्वारा संचालित होगा इन सारी बातों पर विचार साझा किया गया।निपुण भारत के लक्ष्यों को 100% पूरा करने के लिए यह मेला महत्वपूर्ण है,NEP 2020 में बुनियादी साक्षरता एवम् संख्याज्ञान सभी बच्चों में निहित हो।बच्चे स्वयं से सीखते है इस मेला के स्टॉल में ऐसे गतिविधियों को शामिल किया गया।भाषा,गणित,अंग्रेजी और बालवाड़ी के लिए हमारे शाला में स्टॉल लगाया गया,जिसमे जादू की पोटली,मेरा रिंग मेरा वर्ण,उंगली फिराओ ,शब्द बनाओ,मैं हु कौन पहचानो,आंख मिचौली,राजा रानी,आओ प्रश्न पूछो,जोड़ मशीन,आओ घटाए, आकृतियों की पहचान,मेरा घड़ी,तुम्हारा समय,भरकर देखो,आओ गिनकर पहाड़ा बनाए, डाइस गेम,रोली राउंड,कलर नेम,फूड आइटम्स इन पर स्टॉल लगाया ,कक्षा 1 से 3 के बच्चो ने आनंद लेते हुए मजा मजा में गतिविधि किए और बहुत खुश नजर आए।इस मेला में पालकों की खुशी दिखी,उन्होंने ने भी गतिविधियों में शामिल होकर सीखने का आनंद लिया।इस प्रकार की गतिविधियां निरंतर संचालित होगी। मेला के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी और पेंड्रीतराई में उप सरपंच विजय बघेल के द्वारा न्योता भोज दिया गया।प्रधान पाठक मिताली दास ,प्रधान पाठक कुलवंतीन चेलक,प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की,प्रधान पाठक थानसिंह चुरेंद्र, प्रधान पाठक खिलेंद्र कुमार बघेल,सीएसी सूर्यकान्त हरदेल , समस्त शिक्षको,जन प्रतिनिधियों,एसएमसी सदस्यों, पालकों,छात्रों,, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,शाला के सभी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग और सहभागिता FLN मेला का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।