ग्राम बल्दीडीह विकास खण्ड पिथौरा जिला महासमुंद में महालक्ष्मी चौंरा स्मृति (मंडप) के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं लोकार्पण कर्ता के रूप में श्रीमती भावना सिंह/ डॉ. लाल उमेद सिंह IPS वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर (छ. ग.) के गरिमामय उपस्थिति में महालक्ष्मी विराजमान कर आज दिनांक 25/11/2025 को किया गया।
महालक्ष्मी चौंरा स्मृति मंडप निर्माण में श्री रामलाल सिन्हा पिता स्व. श्री धनुकराम सिन्हा, व श्री उदल सिंह निषाद पिता स्व.श्री सुखराम निषाद जी द्वारा विशेष योगदान दिया गया। इस शुभ अवसर पर सरपंच श्रीमति गायत्री मेहत्तर बरिहा, भूतपूर्व सरपंच यशोदा महेश सिन्हा, पंचगण, महालक्ष्मी समिति के सदस्य गण,ग्रामीण जन , महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, गुलाबी महिला समूह, ग्रामीण गणमान्य नागरिक शामिल हुऐ पूरा ग्रामीण जनों का जनसैलाब इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे।