भिलाई,27 मार्च25:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका 104 वर्षीय राजयोगीनी दादी जानकी जी के स्मृति दिवस के अवसर भिलाई दुर्ग के सभी सेवाकेंद्रो में ब्रह्मवतसों ने मौन में रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में दादी जी के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि दादी जी सच्चाई सफाई की मूरत थी, उनके महावाक्य थे सच्चे दिल पर साहिब राजी,अर्थात जीवन में अगर सच्चाई का बल है तो परमात्मा हमारी कदम कदम पर मदद के लिए बंधायमान है।
दादी जानकी जी ने सन 1974 से अपनी विदेश सेवाएं प्रारंभ की जिसमें पहला सेवाकेंद्र लंदन में उनके सानिध्य में खुला,जिसके बाद अनवरत 104 वर्ष की उम्र तक भी उमंग उत्साह से अथक होकर आपने पूरे विश्व में अपनी योग शक्ति द्वारा विभिन्न संस्कृति के लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान व परमात्मा का सत्य परिचय देकर एक सूत्र वसुदेव कुटुंबकम् में बांधा।
दादीजी जीवन के अंतिम समय में राजधानी रायपुर में विशाल सभा को भी संबोधित किया था।