नंदिनी अहिवारा – दिनांक 20/05/2025 दिन मंगलवार को अहिवारा विधानसभा के मुरमुंदा क्षेत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हाई स्कूल मुरमुंदा में आगमन सुशासन त्यौहार मना हो रहा है जो कि –
- क्षेत्र में अपराध बेलगाम हो चुका है।
- अवैध नशीले पदार्थो व शराब की बिक्री चरम पर है जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है।
- नए प्रीपेड़ मीटर के पश्चात बढ़े हुए बिजली बिल आने से न केवल क्षेत्र की जनता बल्कि पूरे प्रदेश की जनता परेशान है।
- अघोषित बिजली कटौती ।
- क्षेत्र में शासकीय पट्टेदार वाली भूमि पर अवैध उद्योग की भरमाट है जिससे क्षेत्र की आम जनता व किसान त्रस्त है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुशासन का चरम सीमा पार कर चुका है ऐसे में सुशासन त्यौहार केवल दिखावा व ढकोसला मात्र है जिससे प्रदेश की जनता को छलने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरोध में जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार, ब्लाक युवा कांग्रेस अहिवारा (ग्रा.) के अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता मुरमुंदा चौक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को काला झण्डा दिखाएंगे एवं उनका विरोध प्रदर्शन करेंगे।