दुर्ग,विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक आज दुर्ग में गरिमामयी माहौल में संपन्न हुई, जिसमें संगठन को और सुदृढ़ एवं विस्तारित करने के विषय में महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इस बैठक में विशेष रूप से प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख डॉ. राहुल गुलाटी, प्रांत अर्चक पुरोहित श्री निलेश शर्मा, विभाग संगठन मंत्री श्री कन्हैया कुंदन, विभाग मंत्री श्री अनिल गुर्जर, जिला अध्यक्ष श्री रोहन कुखरानिया, जिला मंत्री श्री राकेश तिवारी, विभाग संयोजक श्री सौरभ देवांगन, विभाग संयोजिका श्रीमती शशि बंछोर, विभाग सह संयोजिका श्रीमती रानी साहू तथा दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका श्रीमती लक्ष्मी निषाद उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी, और आगामी कार्ययोजना पर गहन चर्चा की गई। बैठक के बाद दुर्ग जिले एवं प्रखंड स्तर पर नवीन दायित्वों की घोषणा की गई, जिससे संगठन के कार्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

इस विशेष मौके पर हम श्रीमती रश्मि वर्मा जी को वार्ड नं. 6 जामुल के मातृ शक्ति, विश्व हिंदू परिषद – जिला दुर्ग विभाग के जामुल प्रखंड संयोजिका के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। उनका यह दायित्व नारी शक्ति, समाज सेवा एवं धर्म रक्षा के कार्यों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।

माँ भगवती से हमारी कामना है कि उन्हें शक्ति, साहस और सफलता प्राप्त हो, ताकि वे अपने दायित्वों को बखूबी निभा सकें।