प्रेस विज्ञप्ति- समाज जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत सर्व रविदास समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 15-6-2024 से दिनांक 18-6-24 तक पदाधिकारियों तथा सदस्यों जिसमें रविदास समाज जन छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारी सादर शामिल हैं। को I.G. रतन लाल डांगी द्वारा रायपुर मैं हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के लिए रवाना किया साथ में लॉ कॉलेज के प्रोफेसर वेणु धार रवातीय भी मौजूद थे l यात्रा में प्रमुख अध्यक्ष के. एल. तांबेकर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरे , विजय मेहरा बलराम कोलते नंदू रडेकर, के. एल. चौधरी, नरेंद्र चंचल, रामेश्वर राठौड़ ,मनोज सेवटकर, मनोज चौहान काशीराम पनागर , प्रकाश चौधरी दीपक कुमार ,मदन कारूणिक, त्रिवेणी चौराहे दुर्गा चंचल, सुनीता देवी चंचल, लीलाराम चौधरी कन्नौज, रामचरण लांजी आदि समाज जोड़ो यात्रा के प्रमुख पदाधिकारी प्रदेश के दौरे पर रवाना हुआ कार्यक्रम विवरण:- दिनांक 15.06.2024 को संत शिरोमणि रविदास भवन में 12:00 बजे भाटापारा पश्चात मुख्य कार्यक्रम स्थल रविदास भवन भाटापारा अजय रामपुरी के नेतृत्व में स्वागत व आम सभा I 2:00 बजे बिलासपुर कर्बला स्थित रविदास भवन में विनोद अहिरवार ,संध्या चौधरी ,उर्वशी पालेकर के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया l दिनांक 15.06.2024 को शाम 7.00बजे संत शिरोमणि रविदास भवन जांजगीर-चांपा डॉक्टर डॉक्टर मोगरे वह राम प्रसाद आदिल नेतृत्व में विशाल सभा और स्वागत का कार्यक्रम किया गया. तत्पश्चात को कोरबा स्थित सूर्यवंशी समाज भवन मैं मदन कारूणिक एवं साथियों द्वारा रात्रि 8:00 बजे विशाल सभा व रात्रि भोज कर विश्राम किया गया l. दिनांक 16-6-2024 सुबह कोरबा स्थित रविदास मंदिर में दर्शन कर आगे जिला सूरजपुर के लिए रवाना हुए बैकुंठपुर में अशोक कुरै के नेतृत्व में रविदास भवन जनपद सदस्य श्रीमती साहू जी का सम्मान वह समाज को सहयोग करने पर आभार प्रकट एवं बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया l तत्पश्चात विश्रामपुर स्थित सीसीएल कॉलोनी ऑटो डोरियम मैं बाल भगवान राम , रवि भास्कर, अशोक सोनवानी के नेतृत्व में विशाल जनसभा को सामाजिक पदाधिकारी द्वारा संबोधित किया गयाl तत्पश्चात 17-6-2024 को अम्बिकापुर चौक में स्थित बाबासाहेब की आदमकद प्रतिमा माल्यार्पण किया गया l संत रविदास उद्यान मैं वृक्षारोपण तथा दोपहर १२.०० बजे मैनपाट में भ्रमण तथा डा. भीमराव अम्बेडकर भवन एवं संत शिरोमणि रविदास भवन का भूमि पूजन सीतापुर क्षेत्रीय विधायक आदरणीय रामकुमार टोप्पो जी एवं सामाजिक पदाधिकारी के अतिथमें संपन्न हुआ l 18-6-24 को समाज जोड़ों यात्रा का भिलाई में समापन हुआ