शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में उल्लास महापरीक्षा 23 मार्च 2025 को शिक्षार्थियों का शाला में प्रवेश होते ही ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के जन प्रतिनिधियों सरपंच, उप सरपंच , पंचों, सीएमसी अध्यक्ष और शिक्षको ने दीपक जलाकर,तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर ,मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया।उपसरपंच श्री विजय कुमार बघेल के मार्गदर्शन और प्रयासों से भव्य स्वागत किया गया।FLNAT उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा 2025 में शिक्षर्थियो ने अपनी खुशी जाहिर की,बहुत हर्ष था।बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित उल्लास नवभारत में निरंतर स्वयं सेवी शिक्षको ने शिक्षार्थियों को अभ्यास कराए,स्वयंसेवी शिक्षको की अहम भूमिका रही। शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ शिक्षार्थी भाग लिए। उपसरपंच द्वारा शिक्षार्थियों के प्रथम आने पर पुरुष्कार की घोषणा भी किया गया।इस अवसर पर संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल,सरपंच श्री मती दीपा महिलांग,सक्रिय उपसरपंच श्री विजय कुमार बघेल, सीएमसी अध्यक्ष श्री मती रोशनी खुटेल,प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की, प्रधान पाठक थान सिंह चुरेंद्र,नीलम शशि कुजूर,संतोष कुमार पात्रे, षडानन्द देशलहरे,मिथलेश कुमार जायसवाल,चंद्रकांत शिक्षकगण, पंचगण उर्मिला डहरिया,ललित बघेल,अरविंद बंजारे,शीतल,संतोषी धृतलहरे, मीला बाई ,सफाई कर्मी उबारन दास बघेल ,स्वयंसेवी शिक्षक उपस्थित होकर महापरीक्षा को हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराए