_पत्रकार एकता महासंघ के बैनर में होगा धरना प्रदर्शन

पत्रकारिता पर हमला अब नहीं बर्दास्त_ 

पत्रकार राकेश तम्बोली पर प्रायवेट आरोग्यम अस्पताल के दबाव में की गईं गलत एफ आई आर?

मामला है वास्तव में आरोग्यम हॉस्पिटल में महिलाओं की निजता के उल्लंघन का, जिसकी शिकायत 6 माह से कलेक्ट्रेट में पड़ी लंबित 

रायपुर /दुर्ग  ( दबंग प्रहरी समाचार )।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा दुर्ग में पत्रकार पर प्रायवेट अस्पताल के दबाव में की गईं एफ आई आर के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ में इस समय पत्रकारों पर पुलिस दमन का खेल चल रहा है कोंटा में पत्रकारो को फ़साने में पुलिस का हाथ, कांकेर में थाने के अंदर वरिष्ठ पत्रकार के साथ हाथपाई, बालोद, अंबिकापुर, रायपुर, न जाने कितनी जगह पुलिस ने गलत एफ आई आर करके पत्रकारों को प्रताड़ित करने का काम किया है आज उस जिले में एक और नाम दुर्ग का जुड़ गया है जहाँ वरिष्ठ पत्रकार राकेश तम्बोली पर आरोग्यम अस्पताल के दबाव में आकर एफ आई आर दर्ज की है।

दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार राकेश तम्बोली जो दबंग प्रहरी समाचार के साथ साथ अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के छत्तीसगढ़ संपादक के द्वारा एक प्रायवेट अस्पताल के नियम विरुद्ध कार्य करने को लेकर खबर को प्रकाशन किया और उस अस्पताल की शिकायत दुर्ग कलेक्टर को की लेकिन विगत छः माह से न तो कोई उस अस्पताल पर कार्यवाही हुई और न ही किसी प्रकार की जाँच उल्टा पत्रकार पर दबाव बनाया गया और नहीं मानने पर उस पर गलत नियत से एफ आई आर कराई गईं जिसके विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति एक दिवसीय धरना दुर्ग में देने जा रही है जिसमें प्रदेश के समस्त संगठन से जुड़े पत्रकार इस धरने में उपस्थिति दर्ज कराएंगे इसके अलावा अन्य संगठनो से भी अनुरोध है की पत्रकार हित के लिए इस आंदोलन को अपना समर्थन दे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।  धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम हिंदी भवन के सामने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा उसके बाद कलेक्टर और एस पी को ज्ञापन शौंपा जायेगा।