भिलाई, छ.ग,28मार्च25:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में बच्चों के लिए आयोजित 3 दिवसीय मेडिटेशन शिविर के पहले दिन बच्चों को फिजिकल एक्सरसाइज के पश्चात ॐ ध्वनि उच्चारण के साथ ज्योतिबिंदु परमात्मा शिव पर मन को एकाग्रता के अभ्यास द्वारा बच्चों ने शिविर की उमंग उत्साह से भरपूर नई सकारात्मक ऊर्जा से शुरुआत की।

ब्रह्माकुमारी शिखा दीदी और मयंक दीदी ने बच्चों को “ट्री ऑफ थैंकफूलनेस” के बारे में बताया कि जो भी हम सभी को वर्तमान में प्राप्तियां हो रही है,उसके लिए प्रकृति के 5 तत्वों(धरती,गगन,जल,अग्नि,वायु) परमात्मा को, पेरेंट्स को,किसान को, टीचर्स को दिल से धन्यवाद थैंक्यू कहना है। जिससे हमें सभी के दिल की दुआएं मिलती है।सामने वाले का व्यवहार हमारे प्रति सकारात्मक होता है। वो हमारे सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसलिए श्रेष्ठ भावनाओं से सभी को थैंक्स बोले तब हमारे लाइफ का ट्री पॉजिटिव ग्रो करेगा और सफल होंगे।
मेडिटेशन कैंप में बच्चों को पजल्स, वैल्यूबल एक्टिविटी के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, इन बातों को बच्चे होमवर्क के रूप में नोट कर जीवन में धारण करने का दृढ़ संकल्प कर रहे है।
इस मेडिटेशन शिविर में नए बच्चे भी भाग ले सकते है।