नन्दनी अहिवारा,15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है वही दुर्ग जिले के नगरी थाना के ग्राम लहंगा में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही थी जहां नंदिनी थाना को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने अब अपना शराब खरीददार भेजा 200 की नोट दिया जिसमें नोट का नंबर 5FE367391 सीकर शराब खरीदने ग्राम लहंगा सुकलाल कुर्रे के पास भेजा जो खरीददार वापस लाकर एक पव्वा देसी मसाला शराब 180ml भरा हुआ लाकर दिया जिस पर नंदिनी थाना स्टाफ ग्राम लहंगा मंच के पास जाकर घेराबंदी रेट कार्यवाही किया जो सुकलाल कुर्रे ग्राम लहंगा को तलाशी ली गई जिसमें सफेद प्लास्टिक के बोरे में 21 पौवा देसी मसाला शराब एवं बिक्री रकम 400 रुपये जिसमें सीरियल नंबर 5FE367391 में 200 रुपये का नोट शामिल पायगाय जिसे सुकलाल द्वारा बिक्री का रकम होना बताया तलाशी लेकर पंचनामा बनाया गया जिससे 22 पव्वा 180ml शराब से भरा हुआ छत्तीसगढ़ आबकारी सील लगा हुआ सीलबंद हालत में 3960 एम एल शराब कीमत 2420 रुपये शराब बिक्री का कुल 400 रुपये जप्त किया गया। उसी दिन पुलिस ने नंदिनी थाना क्षेत्र में कई सार्वजनिक जगहों पर शराब सेवन करने वाले लोगों को पकड़ा एवं करवाई की। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुरमुन्दा के आसपास गोढ़ी, लहंगा, झूमर इत्यादि ग्रामों में ज्यादा ही अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। यह बड़े सप्लाई करता कौन हैं और किसके संरक्षण में चल रहा है यह तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है।

किसके संरक्षण में चल रही है जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री??


दुर्ग जिले में नए पुलिस अधीक्षक सलम कुमार सिंह के आते ही अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, कबार, शराब बिक्री पर तारम तोर कार्यवाही की गई थी जिसे कुछ दिनों के लिए अवैध कारोबार बंद हो गया था। फिर धीरे-धीरे शुरू हो रहा है ।नंदिनी थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है की अधिकतर आदतन जुआ सट्टा वाले को को करवाई होती है। बाकी इसके आर में जुआ सट्टा चला रहे हैं। उस तक करवाई नही होती है। सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ अवैध कार्यकारियों सफेद पोस् का संरक्षण भी है जो कार्रवाई करने पर पैरवी के लिए थाना पहुंच जाते हैं।