दुर्ग जिले के अहिवारा  से रायपुर रोड स्थित केपीएस एल्मुनियम फैक्ट्री द्वारा अपने फैक्ट्री में उपयोग होने वाली प्लास्टिक कचरा को अहिवारा रायपुर रोड के किनारे जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है, वहीं फैक्ट्री से प्रदूषित जल बाहर निकल रही जो जानवरों द्वारा भी प्रदूषित पानी पीने से जानवर को स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी

पर्यावरण संरक्षण मंडल ,32 बंगला भिलाई एवं
जिला कलेक्टर दुर्ग से केपीएस एल्मुनियम कंपनी पर पर्यावरण अधिनियम के तहत शख्स से शख्स कार्रवाई एवं पर्यावरण प्रदूषित करने विरुद्ध जुर्माना करने के लिए शिकायत की गई है।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अहिवारा नगर पालिका वार्ड नंबर एक रायपुर रोड स्थित एलमुनियम कंपनी द्वारा रसायन युक्त फैक्ट्री का पानी बाहर जमा हो रहा है जिसको जानवरों, गायों द्वारा रसायन युक्त पानी पीने से मृत्यु हो रही है वहीं शाम को समय फैक्ट्री से विषैला धुआ अत्य अधिक निकलता है जिस अहिवारा वार्ड नंबर 01,02 एवं ग्राम संन्डी वासी की परेशानी होती है। यह की फैक्ट्री के सामने अहिवारा से रायपुर रोड पर फैक्ट्री से निकलने वाले कचरे को आग लगाकर जलाया जाता है। अब देखना है पर्यावरण विभाग इस पर क्या कार्रवाई करती है?