सूरजपुर जिले में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उससे आसानी से किसी के भी हाथ में बिना कागज के ही बेच देते हैं और खरीदने वाले भी सस्ता रेट सुनकर उसे खरीद लेते हैं ऐसा ही मामला आया है थाना विश्रामपुर से जहां जितेंद्र कुमार सारथी पिता भोलाराम सारथी 29 वर्ष जाति निवासी देवनगर थाना सूरजपुर तहसील रामानुजगंज जिला सूरजपुर के द्वारा होंडा साइन 110 सीसी बाईक को चोरी करके भाग निकले लेकिन पुलिस की निगाहों में आते है पता साजी करके चोर को पकड़ लिया बताया जा रहा है कि बाइक को भुवनेश्वरपुर से चोरी करके विश्रामपुर कुरवा निवासी मुकेश पांडे आ स्वर्गीय धर्मेंद्र पांडे के पास ₹15000 में लगभग चार-पांच माह पूर्व बेचा गया था उधर चोरी की मोटरसाइकिल को क्रय करने के बाद निरंतर मुकेश पांडे एवं उसका साथी अजय यादव निवासी विश्रामपुर उपयोग कर रहा था चोरी की मोटरसाइकिल को दिनांक 2 10 2024 को मुकेश पांडे तथा उसका दोस्त अजय यादव ग्राहक के पास विक्रय कर रहे थे तब पुलिस थाना बिश्रामपुर द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया अजय यादव व मुकेश पांडे अपने प्रभाव के कारण पुलिस से बच गए तथा पुलिस द्वारा रूपेश दुबे के विरुद्ध प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश कर दिया गया दिनांक 6.10.2024 को जितेंद्र सारथी द्वारा पुलिस थाना विश्रामपुर में उपस्थित होकर उक्त मोटरसाइकिल चोरी करने तथा चोरी की मोटरसाइकिल को मुकेश पांडे के पास विक्रय करने को स्वीकार किया गया है जिसका थाना के सामने वीडियो बनाया गया है ।