इन समिति का उद्देश्य है पर्यावरण एवं साफ सफाई होने से मनुष्य की कई प्रकार की बीमारियों से लाभ मिलता है स्वस्थ एवं सुंदर हवा मिलती है । इस संस्था द्वारा भिलाई क्षेत्र के आसपास मंदिर में जाकर प्रत्येक रविवार को साफ सफाई और स्वच्छ संस्था का अभियान चलाते हैं रविवार 27/08/2023 को 23वां सप्ताह पर मनोकामेश्वर संकटमोचक मंदिर परिसर, सेक्टर 10, भिलाई नगर के आसपास *स्वच्छ धरा समिति ,छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में साफ-सफाई कर अवांछित खरपतवार, प्लास्टिक, आदि को निर्धारित स्थान पर डंप किया गया एंव मंदिर परिसर के आसपास पौधों का सुरक्षा घेरा सहित हर्रा,अमरूद फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया एंव पौधों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी समिति सदस्यों ने ली । इस पुनीत कार्य में जिला अध्यक्ष नवनीत हरदेल, जिला संयोजक अशोक शर्मा, भिलाई अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष अरुण दुबे, सचिव भानुसिंह साहू, कोषाध्यक्ष बी पी राजपूत एंव कार्यकारिणी सदस्य संजय साकुरे, रामेश्वर ठाकुर, एस के भिवगड़े ,संजय मोंगरे,उमेंद साहू एंव आसपास के गणमान्य नागरिकों का योगदान रहा।स्वच्छ धरा समिति का उद्देश्य *हरा भरा,स्वच्छ धरा* है।