जेसीआई परिवार में खुशी का माहौल, पत्रकारों ने दी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनायें
बरेली/लखनऊ। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सक्सेना को ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, किर्गिज रिपब्लिक द्वारा “डॉक्टर ऑफ लैटर्स ” डी० लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। अनुराग सक्सेना को यह मानद उपाधि ओश स्टेट यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान के प्रोफेसर एवं रेक्टर के०जी० कोझाबेकोव के कर कमलों द्वारा प्रदान की गई। ओश स्टेट यूनिवर्सिटी किर्गिजस्तान की एक प्रमुख शैक्षिक संस्था है,जो लगभग 80 साल पुरानी संस्था है और जिसमें हजारो छात्र देश विदेश से पढ़ते हैं और यह अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अनुसंधान के लिए जानी जाती है। यह विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करता है, जिनमें चिकित्सा, इंजीनियरिंग, अर्थशास्त्र और मानविकी शामिल हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सक्सेना को यह सम्मान पत्रकारिता और समाज सेवा में योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
हालांकि वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सक्सेना वहां उपस्थित नहीं थे, उनके स्थान पर उनका यह सम्मान डां० पंकज खटवानी जी ने लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में डॉ० मोहम्मद वसीम सईद अहमद (चेयरमैन डब्लूसीआईईसी, ओश किर्गिज़ रिपब्लिक), प्रोफेसर रोमन कलमातोव (डीन, अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संकाय, ओश किर्गिज़ रिपब्लिक) एवं प्रोफेसर कुदेवर्दी गपरालीविचि कोझाबेकोव ( रेक्टर, ओश स्टेट यूनिवर्सिटी ) आदि उपस्थित रहे।
मानद उपाधि मिलने का समाचार जैसे ही जेसीआई परिवार को मिला सभी अपनी शुभकामनायें वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना को देने लगे। वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सक्सेना को मिला यह सम्मान निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पत्रकारों की समस्याओ को समय समय पर उठाने व उनके द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यों का एक सशक्त प्रमाण है।