अमित गुप्ता बालोद:- कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बीएसपी के द्वारा किसानों की मांग पर जिले के डौण्डी विकासखण्ड स्थित बोईरडीह डेम से सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरेश साहू ने बताया कि विकासखण्ड डौण्डी के ग्राम कोटागांव के ग्रामवासीयों ने पानी की समस्या हेतु बीएसपी के बोईरडीह डेम से सिंचाई हेतु पानी की मांग अनुविभागीय अधिकारी (रा) से की गई थी। कलेक्टर ने इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसपी प्रबंधन से उक्त समस्या के निराकरण के संबंध में चर्चा कर बोईरडीह डेम से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निर्देश के परिपालन में तत्काल डेम से सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया।  साहू ने बताया कि ग्राम कोटागाँव ऊंचाई में होने के कारण बोईरडीह डेम से सीधे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी, जिसके लिए पानी सप्लाई डायवर्सन कर पाईप लाईन से वॉल के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे अब ग्राम कोटागांव के ग्रामवासीयो को पानी की समस्या नहीं होगी। इसके लिए ग्राम कोटगांव के निवासियों ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सुरेश साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।