नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री चिराग पासवान से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। बैठक के दौरान राज्य से जुड़े विभिन्न जनहितकारी मुद्दों पर रचनात्मक और सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें खाद्य सुरक्षा, उपभोक्ता हितों की रक्षा तथा केंद्र–राज्य समन्वय को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में खाद्य वितरण प्रणाली को और प्रभावी बनाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने हेतु आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन की मांग की। केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने मुख्यमंत्री को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री राहुल भगत तथा नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर श्रीमती रितु सैन भी उपस्थित रहीं। मुलाकात को राज्य के विकास और जनहित के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है।