भिलाई,स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक अमर शहीद महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी की 168 वीं बलिदान दिवस पर 25 सितंबर को सुवरतला बीजा गोंड चौक मुंगलाटोला, साजा ,जिला बेमेतरा में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, अति विशिष्ट अतिथि श्री ईश्वर साहू विधायक साजा विधानसभा, विशिष्ट अतिथि घनश्याम सिंह ठाकुर कर्मा सम्राट राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, मुरीत मंडावी जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बेमेतरा, दरबार सिंह नेताम जिला अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा बेमेतरा, एच आर ध्रुव जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ बेमेतरा एवं महासचिव राजेश ठाकुर थे।
इस अवसर पर विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा कि भाजपा की सरकार आदिवासी हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने गांव में गोंडवाना सामाजिक भवन के लिए राशि प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि जितना भी राशि भवन बनाने में लगेगा उसे स्वीकृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आर एन ध्रुव कहा कि देश की आजादी में आदिवासी समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा अग्रणी भूमिका निभाते हुए अमूल्य योगदान दिए हैं। जब जब देश में आताताइयों हूण,मंगोल, मुगल, अंग्रेजो ने आक्रमण किये तब– तब गोंडवाना के योद्धाओं ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए उनका मुंहतोड़ जवाब देकर देश से खदेड़े थे। सन 1857 में महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेजो के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंक दिए थे, परिणाम स्वरूप उन्हें 18 सितंबर 1857 को तोप से उड़ा दिया गया। श्री मूरित मंडावी ने मुख्य अतिथि विधायक केशकाल श्री नीलकंठ टेकाम प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ से महाराजा वीर शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के गांव में मूर्ति लगाने हेतु राशि प्रदान करने की मांग किये। श्री फूल सिंह नेताम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किये।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रवि ध्रुव जिला अध्यक्ष रायपुर, टामेश्वर ठाकुर प्रांतीय सदस्य, बलकरण सिंह मंडावी ,पुनीत नेताम, बी आर छेदईहा ,श्रीमती अनीता मंडावी ,श्रीमती पुष्पांजलि दुर्गा प्रसाद यादव ,अजय वर्मा, लेखपाल यदु ,राजाराम ठाकुर ,श्रीनाथ खुसरो, मोहन छेदईहा, पंचूराम मरई विशेष रूप से उपस्थित थे।