जिला ब्यूरो – आशीष साहू, जन्मदिन हर किसी इंसान के लिए बेहद खास दिन होता है और इसे यादगार बनाने के लिए कई लोग लाखों करोड़ों रुपए खर्च भी करते हैं, लेकिन सूरजपुर ज़िला मुख्यालय में एक युवक ने अपना जन्मदिन ऐसा मनाया जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है,,
सूरजपुर में युवा समाजसेवी विशाल गुप्ता ने अपना जन्मदिन को गरीबों ग्रामीण अंचल के लोगों और जरूरत मंद के बीच मानते आ रहे हैं,,उनका मानना है कि जन्मदिन लोगों के साथ बांटने से सुकून मिलता है,,उनके आशार्वाद की वजह से आज मैं अपना जन्मदीन वृद्धाश्रम में महिलाओं के साथ मिलकर मनाया, जहां उनकी जरुरत के अनुसार उनकी मांगें भी पूरी की, गरीब बच्चों को स्कूली बैग का वितरण कर ठीक से पढ़ाई कर सके इसकी कामना की,, तो ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को हॉस्पिटल में बढ़िया भोजन भी कराया,,,
सादगी पूर्ण जन्मदिन
आज के समय में युवा जिनके पास पैसे हैं, वह अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया करते हैं,, जहां युवा महंगी महंगी केक लेकर काटने के नाम पर उसे एक दुसरे के चेहरे पर मल कर बर्बाद किया करते हैं, जन्मदिन पार्टी पर दोस्तों की डिमांड पर शराब आम बात हो चली है, जिससे सिर्फ़ और सिर्फ पैसों की बर्बादी ही होती है,,इस दौर में युवा समाजसेवी ने जरुरतमंद बुर्जुगों को वृद्धाश्रम में कपड़ा, साल, जूते चप्पल भेंट की, वहीं स्कूली बच्चों, को बैग और हॉस्पिटल के मरिजों के लिए भी खाना खिलाकर आशीर्वाद लिया, और सादगीपूर्ण जन्मदिन मानकर लोगों को एक msg देने का भी काम किया है,,वहीं मानसून में पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पौधारोपण भी किया!