-शासकीय विद्यालय में परीक्षा परिणाम सुधारने की दिशा में अभी से सार्थक पहल करें
-कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, लंबित प्रकरणों की समीक्षा
मोहला 26 सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए सौपें गये दायित्वों का निर्वहन बेहद गंभीरता के साथ करें। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य की सुचारू रूप से संचालन और संपन्न करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जिनका समयबद्ध, कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारी महती जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी सार्थकता साबित करें।
बैठक में कलेक्टर ने किसानों से धान खरीदी के लिए धान पंजीयन कार्य के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि धान विक्रय के लिए पंजीयन से वंचित सभी किसानों का शीघ्र ही पंजीयन का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जिले में एक भी किसान धान बेचने से वंचित न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाये। बैठक में कलेक्टर ने जिले के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कर निर्धारित समय में पूर्ण करायें। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय विद्यालयों एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए अभी से सार्थक पहल सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक निर्धारित कार्ययोजना बनाते हुए पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण करायें। विषय की बारीकियां से विद्यार्थियों को रूबरू करायें। उन्होंने कहा कि शाला पाठ्यक्रम की पुर्नवृत्ति हो सके, इसके लिए पाठ्यक्रम को समय सारणी के अनुसार पूर्ण करा लें। कलेक्टर ने जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणा और निर्देशों का शीघ्र ही पालन करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुश्री दीप्ती गौते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे