थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 26.03.24 को साप्ताहिक बाजार प्रतापपुर के पास से मोटर सायकल चोरी होने की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 29.03.24 को ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद जो ग्राम पोडिपा में एक मोटर सायकल रखकर मोटर सायकल को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश की सूचना पर उसे मोटर सायकल सहित पकड़ा गया। जिसने मेमोरण्डम कथन में बताया कि दिनांक 23.03.24 को प्रतापपुर किराना दुकान के सामने से हीरो एचएफ डिलक्स को चोरी कर ले गया था जिसे बेचने के लिए आज ग्राहक की तलाश कर रहा था। इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष से अभी तक प्रतापपुर, अम्बिकापुर, बरियों, राजपुर, बलरामपुर, रामानंजगंज व शंकरगढ़ से कुल 26 नग मोटर सायकल चोरी किया है जिसमें से कुछ मोटर सायकल को अपने साथी संजय देवांगन निवासी लालमाटी, अरबाज अली निवासी राजपुर, तसरीफ निवासी बभनी व अन्य लोगों के पास बेंच दिया हॅू। मामले में दिल मोहम्मद, अरबाज, संजय, तसरीफ से कुल 22 नग मोटर सायकल बरामद कर चारों आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। मामले में इमरान व अन्य आरोपी फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी।
उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी, नकबजनी सहित सभी आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर दिनांक 28.05.24 को घेराबंदी कर फरार आरोपी इमरान पिता इस्लामुद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी बिशुनपुरा, थाना डिण्डो, जिला बलरामपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से चोरी का एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी व लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।