पूर्व पार्षद एवं सभापति युवराज वैष्णव ने आरोप लगाते हुवे बताया है की सत्ताधारियों की सोची समझी षड्यंत्र है जामुल अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के कारण खुर्सी बचाने और जामुल मे हो रहे मनमाने भ्रस्ट्राचार दबाने के लिए साजिस रचा गया है
जामुल नपाप मे भ्रस्ट्राचार चरम सीमा पर है जिसका ताज़ा उदाहरण संतोषी चौक मे सौन्दर्यकरण के नाम पर भगवान राम के मूर्ति लगाने के नाम पर 17 लाख रूपये की लूट बंद शौचालय के नाम लूट जैसे कई और बड़े भ्रस्ट्राचार को दबाने कांग्रेस उपाध्यक्ष को pic से हटाए गया है चुकी नपा अध्यक्ष और cmo के बिच कोंग्रेसी उपाध्यक्ष के कारण बाते छुपने की जगह सार्वजनिक हो जाता था जिससे कांग्रेस के विरोध का डर बना होता था इसलिए pic से हटाकर खुले आम बंदरबाट कर नपाप जामुल वासियो को लूटने की तैयारी कर ली है
चुकी पूर्व मे राम जी के नाम पर 17. 50 लाख रूपये की राम जी के मूर्ति के नाम पर लूट हुवी
बंद शौचालय के नाम पर 11 लाख की लूट हुवी साथ ही
आवास के नाम पर गरीबो के साथ खिलवाड़
अध्यक्ष निधि का खुला दुरूपयोग बिना काम के पैसे का बंदरबाट
सुरडुंग मे 15 वे वित्त के पैसो का खुल्ला दुरपयोग कर पैसे का बंदरबाट किया जा रहा है
अवैध प्लाटिंग करताओ से करोड़ो की वसूली अवैध भवन निर्माण जैसे कई सारे मुद्दे है
सर से लेकर पैर तक नपाप जामुल मे अनियमिता और भ्रस्ट्राचार भरा पड़ा है
बदत्तर सफाई व्यवस्था बारिश मे लोग गढ़ढ़े को पार कर जा रहे पार्षद व्यवस्था बनाने घर से पैसा लगा रहे
रोड मे स्ट्रीट लाइट बंद होने से अधेला पसरा होता है
खुले मे मवेशी रोड पर बैठे है आये दिन एक्सीडेंट हो रहे
अधिकारी और नपाप अध्यक्ष मजे मे है और आम जनता सजे मे है
इस बात को अब नकारा नहीं जा सकता जनता अब नपाप शासन से त्रस्त हो चूकी जनता शु-शाशन की जगह कु-शासन राज झेल रही है
साथ ही उपाध्यक्ष को pic से हटाने की बात को लेकर उच्च अधिकारियो से शिकायत की जाएगी साथ ही भ्रस्ट्राचार मे लिप्त लोगो के ऊपर तत्काल कार्यवाही के लिए जमीन की लड़ाई लड़ी जाएगी जल्द ही बड़े अधिकारीयों से शिकायत कांग्रेस कोर् कमेटी द्वारा किया जायेगा।