आज दिनांक २१-८-२४ , बुधवार , उधमिता दिवस के उपलक्ष्य पर , स्वावलंबी भारत अभियान के कार्यक्रम की सफल शुरुआत हुई
रायपुर मैं दिशा कॉलेजके bcom और bba के छात्रो के समक्ष
स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत , पर डॉ इला गुप्ता ( साइकोलॉजिस्ट) , सुमन मुथा (प्रांत महिला सह समन्वयक ) और गजेंद्र जी ( पूर्ण कालिक ) और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनिल तिवारीजी उपस्थित थे । तक़रीबन २०० विद्यार्थियों ने पूरी कार्यशाला को समझा और आगे से प्रण लिया कि वह उधमिता के बारे मैं सोचेंगे और स्वदेशी अपनायेंगे ।
2.स्वावलंबी भारत अभियान का प्रणवानंद अकादमी विद्यालय में कार्यक्रम सम्पन्न. . .
प्रणवानंद अकादमी के बी एस एस स्कूल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच की प्रान्त महिला *सह संयोजक श्रीमती शिला शर्मा जी ने विद्यार्थियों को स्वावलंबी और अपना स्वयं का स्टार्टअप खड़ा करने का आग्रह किया।
विद्यालय की ** प्राचार्या श्रीमती अनंदिता घोष, डॉ श्याम शर्मा, दिग्विजय भाकरे**, सिद्धार्थ शर्मा, दीपक अग्रवाल, अंजली केडिया, अपर्णा मिश्रा, विवेक वर्मा सहित 140 छात्र उपस्थित हुए।

  1. स्वावलंबी भारत अभियान का माधवराव सप्रे उच्च मा विद्यालय में कार्यक्रम सम्पन्न. . .
    इस अवसर पर सुमन मुथा (प्रांत महिला सह समन्वयक ) स्वावलंबी भारत अभियान ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15, वीं शताब्दी में विश्व का 32 प्रतिशत उत्पादन भारत में हो रहा था ऐसा देश था हमारा । फिर से 2024 में आज 1.36 लाख स्टार्ट अप है ।आज भारत विश्व में 5 वीं नम्बर की अर्थव्यवस्था है ! उद्यमी बनें !!दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुऐं स्वीकारें! विशेष अतिथि शाला समिति के अध्यक्ष श्री हरख मालू जी ने कौशल विकास के बारे में बताया व विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी प्रदान की ।उद्यमिता का जैविक पथ दिखाने हेतु 37 करोड़ स्टार्ट अप का देश पुस्तक का विमोचन हुआ ।सफल उद्यमी श्री संदीप साहू का सम्मान किया गया
    विद्यालय उप प्राचार्य श्री राजकुमार राव ,श्री गजेन्द्र मिश्रा ,श्री सुनील गायकवाड़, श्री अजय गुप्ता , शिक्षक गण सहित 150 छात्र उपस्थित हुए।