संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग अंतर्गत प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई में सुरक्षित शनिवार अंतर्गत नाव डूबने एवम पानी में डूबने पर कैसे बचाव करे, आपदा से पहले कैसे सुरक्षित रहे,क्या क्या योजनाएं होनी चाहिए,पीड़ितों की जान कैसे बचाया जा सकता है,डेमो और स्मार्ट टीवी के माध्यम से बताया गया।
शनिवार को प्रातः सभी बच्चों और शिक्षकों ने व्यायाम और योगा की गतिविधि में भाग लिए।
स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिवस हाथ धुलाई,शाला की साफ सफाई,किचन की सफाई सहित अन्य स्थलों कमरों की सफाई की गतिविधियों में छात्रों और शिक्षकों की सभागिता रही।
सूर्य मिशन आदित्य एल 1 की लांचिंग का सीधा प्रसारण सभी छात्रों और शिक्षकों ने देखा। छत्रो में विज्ञान तथा वैज्ञानिक सोच,समझ विकसित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को दिखाना बहुत आवश्यक है।उक्त समस्त गतिविधियों में संकूल समन्वयक सूर्यकान्त हरदेल,प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की, षडानंद देशलहरे,मिथलेश जायसवाल,नीलम शशि कुजूर,मितानिन जमुना देवी देशलहरे उपस्थित रहे