छत्तीसगढ़ शिवसेना धनंजय सिंह परिहार प्रदेश प्रमुख के आदेशानुसार शिवसेना भिलाई जिला सचिव योगेश साहू की उपस्थिति में दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक महादेव जी को एवं नंदिनी थाना प्रभारी तहसीलदार नगर पालिका परिषद अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि हिंदू महापर्व नवरात्रि में गरबे की आड़ में अश्लीलता फैलाना पूर्णतावादी फैलाने वाले समितियों के खिलाफ शक्ति कार्रवाई करने को कहा और देश भर में 15 अक्टूबर से नवरात्रि है जो कि हिंदू आस्था आराधना तथा शक्ति के उपासना का महापर्व है पर्व में मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाले एक पूजा बढ़ती गरबा का आयोजन देशभर में होता है परंतु विगत कुछ वर्षों से दुर्ग जिला हो या ग्रामीण क्षेत्र में इसका व्यापरीकरण है जिस हिंदू समाज की भावनाएं आस्था आहत हो रही है इसका छत्तीसगढ़ शिवसैनिकों पुरजोर विरोध करता है। अहिवारा विधानसभा के अंदर नगर के भीतर भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध करें! क्योंकि यह आबादी क्षेत्र है और आसपास दुर्गा पंडालों के सामने भक्तगण रोडो में खड़ा होकर पूजा करता है जो की बड़ी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है! एवं शाम 6:00 बजे के बाद से सभी दुर्गा पंडालों को सूचित करें कि पंडाल से माता रानी को ना निकले एवं तालाब में विसर्जित पूर्ण रूप से तालाब के प्रमुख समिति को सुचित करें और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था सीतलामाता तलाब व्यवस्था करें। इसी कड़ी को देखते हुए मां आराधना की उपासना में लगभग लाखों की संख्या में हर मिनट हर सेकंड में बड़े-बड़े मंदिरों के दर्शन के लिए उनकी जो उपासना करता है वह माता रानी के पंडाल के आसपास या मंदिरों से होने वाले रोड़ों के ऊपर जो मांस मटन अंडा के ठेले व्यापारियों को पूर्ण रूप से प्रबंधित करें एवं वहां से हटाए जो कि हमारे आस्था पर ठेस पहुंचती है। साहू ने यह भी बताया कि यह हिंदू आस्था को देखते हुए आचार संहिता को देखते हुए पंडाल में किसी प्रकार की चुनावी प्रचार प्रसार नहीं किया जाए यह नेताओं यह पंडाल का सदुपयोग दुरुपयोग धड़ले से करने में कहीं नहीं चूकता है! उनकी कड़ी नजर रखा जाए तो हमारी आस्था हिंदू तो वह समाज की भला भला वह प्रशासन की वह जिम्मेदारी आम नागरिक को आने वाला समय के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी। सार्वजनिक सभी समितियां से निवेदन करके हिंदू संगठनों के साथ बैठक कर समझाइए अन्यथा शिव सैनिकों यह चेतावनी देता है! कि अगर किसी सार्वजनिक पंडाल धार्मिक स्थल पर अश्लीलता देखी तो छत्तीसगढ़ शिवसेना पुरजोर विरोध करने को अपने तरीके से बंद कर जाएगा तथा इसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी इस मुख्य कार्य में। योगेश साहू जिला सचिव शिवसेना राजू यादव शिवसेना अहिवारा नगर उपाध्यक्ष, जितेन्द्र धनकर पाठन विधानसभा अध्यक्ष,सुभम निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।।