Home Blog Page 197

नि-क्षय सूरजपुर के लिए अंतर विभागीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

0


रोहित पासवान l सूरजपुर/26 दिसंबर 2024/ नि-क्षय निरामय कार्यक्रम के अंतर्गत होटल आदित्या में अन्तर्विभागीय कार्यशाला का आयोजन लेप्रा सोसाइटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में स्टेक होल्डर्स का सेंसटाइजेशन एवं एसीएफ, 100 दिवसीय कैंपिंग में शिविर केवीपी मेपिंग अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुझाव डाटा लिया जा सके जिसमें शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मितानिन कार्यक्रम, पिरामल फाऊंडेशन आदि संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर एस सिंह महासचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लिए सामुदायिक सहभागिता अति आवश्यक है। जिसके लिए विभिन्न विभागों से तालमेल और बेहतर समन्वय बनाने की आवश्यकता है। जो भी विभाग अपनी आंतरिक बैठक करता है उसमें टीबी मुक्त पंचायत के मापदंडों पर अवकाश चर्चा करें इससे सम्भावित टीबी पेसेंटों की पहचान करने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव पैकरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि टीबी हारेगा देश जीतेगा इसके लिए सभी विभागों का समन्वय होना अति आवश्यक है। जनभागीदारी जितना बढ़ेगा उतनी अधिक सफलता मिलेगी। विभाग के द्वारा क्रियान्वित गतिविधियों को सभी गम्भीरता से लेते हुए कार्य करना है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता बेक संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने कहा कि टीबी की बिमारी संक्रमण से फैलती है और इस संक्रमण  से बचने के लिए हमें अपने पड़ोस पर ध्यान देना होगा। पड़ोसी खांसता है तो उसका जांच जरूर करवाएं।

डॉ प्रिंस जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि टीबी मुक्त भारत की समीक्षा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ जे पी नड्डा स्वयं कर रहे हैं । आप सोच सकते हैं कि यह कार्यक्रम कितना महत्वपूर्ण है। टीबी मुक्त सूरजपुर के लिए हमें पूरी तन्मयता के साथ कार्य करना होगा। नि क्षय निरामय कार्यक्रम के तहत सौ दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी को सहयोग करना है। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जे एस आर सरूता ने कहा कि हम एक कार्यों योजना बना कर कार्य करना होगा। अपने समय का किमत समझे एक पल भी बेकार न जाने दें। लेफरा सोसायटी के राज्य कार्यक्रम परियोजना विशेषज्ञ सूरज बघेल ने कहा कि हाई रिस्क कम्यूनिटी, हाई रिस्क एरिया का पहचान कर उक्त क्षेत्र में विशेष फोकस करने की आवश्यकता है। जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोग अथवा समुदाय, खनिज, फैक्ट्री क्षेत्र, आदि। जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र के संजीत कुमार ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी अन्तर विभागीय बैठक का आयोजन हो और समीक्षा हो , नि-क्षय दिवस के महत्व को बारम्बार बताएं, जन आरोग्य समिति बैठक में टीबी का चर्चा करना है। कार्यक्रम का संचालन पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने किया। सुरेश कुमार गुप्ता जिला कुष्ठ सलाहकार ने कहा कि टीबी के साथ साथ कुष्ठ रोगियों का भी पहचान कर चिन्हांकन करें। आभार प्रदर्शन रितेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित भगत, जनेश्वर सिंह खण्ड़ कार्यक्रम प्रबंधक सखन राम आयाम , सुभाष यादव, निलेश दुबे, कविता गुप्ता, कविर सिंह, राम विलास सिंह,निरेश दुबे मदनलाल, पीएन साहु, वंदना जायसवाल अर्चना कुशवाहा, आसमां खान गोविंद राम, सुखमनीया प्रजापति, पार्वती नाविक फूलमती यादव आदि उपस्थित रहे।


जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध धान को लेकर की गई कार्यवाही

0

रोहित पासवान l सूरजपुर 27 दिसंबर 2024/ विगत दिवस कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर राजस्व, खाद्य विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध धान को लेकर कार्यवाही कर हुए धान जब्त की गई साथ ही अवैध धान मामले पर एक राइस मिल को रीसाइक्लिंग की आशंका पर  सील किया गया। गौरतलब है कि जिले में किसानों से धान खरीदी का कार्य किया जा रहा  है। ऐसे में अवैध धान को लेकर भी जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार से अवैध धान की बिक्री धान खरीदी केंद्रों में ना की जा सके। इसी क्रम में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने टुकुड़ांड समिति से 97 बोरी पुराना धान ले जाने  की कोशिश पर धान  ज़ब्त   करने की कार्यवाही करते हुए  प्रबंधक के सपुर्द किया गया । साथ धान किसान के पास नहीं होने की सहमति देने के बाद किसान से रकबा समर्पण भी  कराया गया।

इसके अलावा एक अन्य मामले में बर्बरीक एग्रो प्रतापपुर के द्वारा 240 क्विंटल धान दो गाड़ी में संदेहास्पद  स्थिति में पकड़ा गया है। जिले के ग्राम केशवपुर तहसील रामानुजनगर में ट्रक में अवैध धान का परिवहन करते पाए जाने पर 300 बोरी  लगभग 120 क्विंटल धान जब्त कर थाना रामानुजनगर को सुपुर्द किया गया। इसके अलावा अवैध परिवहन होते पाए जाने पर रीसाइक्लिंग की आशंका पर जिले के मनोकामना राइस मिल सील किया गया तथा वाहन को धान सहित ज़ब्त दिया गया है।


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया दुःख व्यक्त

0

रायपुर 26 दिसंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।


पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने दी श्रद्धांजली

0

रायपुर/27 दिसंबर 2024। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि डॉ. सिंह का निधन दुखद है हम सब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की ओर से विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते है। प्रधानमंत्री के रूप में अर्थशास्त्री के रूप में देश के लिये उनका योगदान अतुलनीय रहा है। आम आदमी को सशक्त बनाने के लिये सूचना का अधिकार का कानून देना या फिर किसानों को उनके जमीन का पूरा हक देने के लिये भूमिअधिग्रहण कानून बनाना हो या फिर सड़क के किनारे काम करने वाले ठेले खोमचे वाले के लिये वेंडर प्रोटेक्शन कानून बनाना या फिर रोजगार को कानून का अधिकार देने मनरेगा लाना हो प्रधानमंत्री के रूप मे मनमोहन सिंह जी ने इस देश के आम आदमी सशक्त बनाने के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये। उनका निधन भारत के लिये, देश की राजनीति के लिये कांग्रेस पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर डॉ. सिंह को अपने चरणों में स्थान दे तथा इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं पूण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।


गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर में चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन के दौरान लोगो के आँखों में आया पानी

0

रोहित पासवान l सूरजपुर/26 दिसंबर 2024/ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर को उपजोन बनाने के बाद पहला नारी सशक्तिकरण कार्यशाला का तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ प्रांत की कुंती दीदी और उनकी टीम ने शिविर के संचालन का कार्यभार ग्रहण किया था l

उपजोन स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला में बालिका एवं महिला बढ़ चड़ के हिस्सा लिए थे इस शिविर का संचालन गायत्री परिवार की छत्तीसगढ़ प्रांत की कुंती दीदी और उनके टीम के द्वारा संचालन किया था इस शिविर में किशोर अवस्था की बालिका और महिलाओ को उनकी शक्ति से अवगत कराया गया साथ ही उनको कर्मकांड , ज्ञ्ग्य करने की विधि सिखाई गयी हैं और उनको जीवन जीने की शैली सिखया गया जिससे वो अपने जीवन को अच्छे कार्यो में लगा के अपना जीवन सार्थक बना सके

गायत्री परिवार के नारी सशक्तिकरण की छत्तीसगढ़ प्रांत प्रमुख कुंती दीदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की लोगो को आज के कलयुग के चकाचौंध और दिखावे वाली जीवन शैली को त्याग के सरल जीवन जीना चाहिए और श्रम दान करना चाहिए समाज के कार्यो में अगर जो व्यक्ति श्रम दान नही कर सकता है उसको अंस दान करना चाहिए जिससे व्यक्ति का जीवन सार्थक बन सके

डॉ स्वर्णा शर्मा के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बहुत ही प्यरा लाइन बोला गया है चिन्मय पंडया जी का जो जीवन मिलता है उसकी शुरुआत होती हैं B से और खत्म D पे इसका अर्थ है B से बिर्थ (जन्म) और D से डेथ (मृत्यु ) और जो बचा बिच में C उसका मतलब होता CHOOSE हैं हम अपने जीवन जीने की कौन सी शैली को चुना जाये l

कार्यक्रम के समापन में नम आँखों से सभा को संबोधित करते हुए गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर के प्रमुख ट्रस्टी श्री भोला प्रसाद अग्रवाल जी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद दिया और भविष्य में और भी शिविर लगाने का वादा किया जिससे नारी शक्ति सशक्त हो और समाज कल्याण में अपना योगदान दे सके l

गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर के राम शंकर कुशवाहा जी ने सभा को संबोधित करते हुए शिविर के समापन कार्यक्रम में अपने ह्रदय की बात व्यक्त किये जिसके पश्चात् उनके आँखों में आंसू की धार झलक उठी जिससे सभा में बैठे हुए लोगो की आँखों में भी आंसू आ गये l

उपजोन स्तारीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत से आयी कुंती दीदी और गायत्री शक्तिपीठ उपजोन सूरजपुर के ट्रस्टी भोला प्रसाद अग्रवाल , शिवशंकर कुशवाहा , पवन गर्ग , अवधेश गोयल, डॉ स्वर्णा शर्मा , सोमनाथ कुशवाहा , डॉ अभिषेक परिहार , रोहित पासवान , दीपक कुशवाहा , राकेश आदि उपस्थित रहे l


अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के 73 वें स्थापना दिवस, वीर बाल दिवस कार्यक्रम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल हुई महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े

0

सूरजपुर 26 दिसंबर 2024/   आज राज्य की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सरस्वती शिशु मंदिर बिश्रामपुर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम 73वीं स्थापना दिवस समारोह तथा वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर श्री वासुदेव यादव , नागेशनाथ योगी, राजेश यादव पूर्व नगर  पंचायत अध्यक्ष ,श्रीमती किरण खेस, शांति सिंह, आमवती नेताम, मोहिनी झा, राम लखन सोनी, श्यामा पांडेय, सूरज सेठी, रवि शंकर सहित आश्रम जुड़े लोग व स्थानीय समुदाय उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सभा को सम्बोधित करते हुये इसके संस्थापक बाला साहब देश पांडेय को नमन किया। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना उनके दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। उन्होंने 73 वर्ष पूर्व इस संस्था को स्थापित किया। उन्होंने बताया कि इस संस्था ने समाज के सबसे शोषित वनवासियों आदिवासियों के विकास के  लिए कई कल्याणकारी कार्य कर  रही है।

इसके अलावा मंत्री श्रीमती राजवाड़े आज सूरजपुर स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान  में   आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और भविष्य के चुनौतियेां के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया।


निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु ’’निर्वाचन व्यय संपरीक्षक’’ किए गए  नियुक्त

0

सूरजपुर/26 दिसंबर 2024/  नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचन व्यय सीमा का प्रावधान किये जाने के फलस्वरूप जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन श्री बालेन्दु शेखर मिश्र को नोडल अधिकारी एवं श्री व्ही.जी उपगड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु एक पृथक व्यवस्था के तहत ’’निर्वाचन व्यय संपरीक्षक’’ नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका परिषद सूरजपुर के लिए श्री नजीर अहमद खान, कनिष्ठ लेखाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सूरजपुर को अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 08 तक प्रभारी अधिकारी एवं श्री देवेंद्र साहू, स.ग्रे02, कार्यालय वि.ख. शिक्षा अधिकारी एवं श्री चंद्रिका प्रसाद जायसवाल स.ग्रे.02,जनपद पंचायत सूरजपुर को वार्ड क्रमांक 09 से 18 तक निर्वाचन व्यय संपरीक्षक, नगर पंचायत बिश्रामपुर के लिए श्री एन.के. नृसिंह सहायक कोषालय अधिकारी को अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक, श्री विजय साहू स.ग्रे.02 एवं श्री मुकेश सिन्हा स.ग्रे.02 कार्यालय शिक्षा अधिकारी को वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक, नगर पंचायत जरही के लिए प्रभारी अधिकारी श्री शकील खान लेखापाल को अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक, श्री बृजलाल सिंह स.ग्रे.02 एवं श्री आंनद वर्मा स.ग्रे.02 वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक  नगर पंचायत भटगांव व नगर पंचायत प्रतापपुर को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक, नगर पंचायत भटगांव के लिए प्रभारी अधिकारी श्री नीलकंठ राजवाड़े स.ग्रे. 02 को अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक, श्री छत्रधारी सिंह स.ग्रे.02 एवं श्री धर्मेन्द्र साहू स.ग्रे.02 वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक एवं नगर पंचायत प्रतापपुर के लिए प्रभारी अधिकारी श्री अमित कुमार कश्यप अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक व श्री राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा एवं श्री मटुकधारी सिंह वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है।


इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई निरस्त

0

सूरजपुर/26 दिसंबर 2024/ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा बैठक का आयोजन 27 दिसंबर को मंगल भवन में आयोजित किया गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। आगामी साधारण सभा बैठक की सूचना पृथक से दी जायेगी।


शासकीय कन्या महाविद्यालय में भाषण  प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

सूरजपुर/26 दिसंबर 2024/  “भारत का गौरवशाली इतिहास रहा है। आन, बान और शान की रक्षा के लिए भारत देश के वीर बाँकुरे हमेशा सजग रहते हैं। दसवें गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों छः साल के फतेह सिंह और नौ साल के जोरावर सिंह ने पराधीनता के बदले दीवार में चुनना पसंद किया। सच्चे मायने में ये हमारे वीर बाल रहे हैं और रहेंगे। उनकी शहादत को समूचा विश्व आज नमन कर रहा है।

 उक्ताशय के विचार शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य बृजलाल साहू ने महाविद्यालयीन सभागार में विद्यार्थियों के समक्ष व्यक्त किये। शासन के निर्देशानुसार भाषण प्रतियोगिता हुई। जिसमें बी.कॉम की छात्रा उपासना गोयल, बी.ए. की छात्रा संगीता यादव और रीता सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से लघुवृत्त चित्र, छत्तीसगढ़ वंदना और राष्ट्रगान की मोहक प्रस्तुति भी हुई।
इस अवसर पर संदीप कुमार सोनी, पूजांजलि भगत, दिवाकर सेठी, टमलेश्वर राजवाड़े सहित विभिन्न संकायों की छात्राओं की सहभागिता सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन राजनीति विज्ञान के विभाग प्रमुख पुनीत गुप्ता ने किया।


राशन कार्ड ई-केवाईसी प्रगति पर कलेक्टर ने की समीक्षा

0

सूरजपुर 26 दिसंबर 2024/ संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने खाद्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने राशन कार्ड के ई-केवाईसी के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी के कार्य को खाद्य निरीक्षक प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र पूर्ण करें। ई-केवाईसी के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अनदेखा नहीं किया जाएगा। 

ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने को लेकर कलेक्टर ने योजनाबद्ध तरीके से कैलेण्डर आधारित कार्य योजना बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने  सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के साथ नियमित बैठक लेने के निर्देश संबंधितों को दिये ताकि पीडीएस दुकानदार पर सतत मॉनिटरिंग होती रहे, जिससे ई-केवाईसी की प्रक्रिया में तेजी आए। इसके साथ ही उन्होंने राशन कार्डधारियों से अपील की कि सभी राशन कार्ड धारक अपना ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।  बैठक में खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।